Pages

Wednesday, May 31, 2023

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की पत्नी को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत


माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास की पत्नी को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट कारागार में नियमों की अनदेखी कर माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी से मिलाई करने, गवाहों को धमकी देने और रंगदारी की वसूली की षड्यंत्र में शामिल होने, कारागार में सुविधाएं मौजूद कराने और इसके लिए कारागार के ऑफिसरों तथा कर्मचारियों को उपहार पैसा और प्रलोभन देने के मुद्दे में कारागार में बंद मुख्तार अंसारी की बहू और अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो की जमानत याचिका को उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने खारिज कर दिया है।

बता दें कि, बीते 10 फरवरी को जिलाधिकारी (डीएम) अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने मुखबिर की सूचना पर कारागार में छापा मारकर कारागार में बंद विधायक अब्बास अंसारी और निखत अंसारी को अनाधिकृत रूप से मिलन कान का पर्दाफाश किया था, जिसके बाद पुलिस ने विधायक अब्बास अंसारी और निखत अंसारी सहित 8 लोगों के विरूद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मुख्तार अंसारी की बहू निखत अंसारी और उसके ड्राइवर नियाज को अरैस्ट कर कारागार भेज दिया था।

इसके साथ ही जांच में निखत अंसारी की सहायता करने वाले समाजवादी पार्टी नेता फराज खान और कारागार कैंटीन ठेकेदार नवनीत सचान को सहायता करने के आरोप में पुलिस ने कारागार भेजा था वही घूस लेकर निखत अंसारी को विधायक अब्बास अंसारी को नियमों को ताक में रखकर मिलाने के मुद्दे में तत्कालीन कारागार अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर चंद्रकला और कारागार वार्डन जगमोहन यादव को अरैस्ट कर पुलिस ने कारागार भेज दिया था। इस मुद्दे में कुल 9 लोगों को पुलिस ने अरैस्ट कर कारागार भेज चुकी है। जिसके बाद चित्रकूट पुलिस ने 11 अप्रैल को मुद्दे में आरोपी विधायक अब्बास अंसारी, निखत बानो, ड्राइवर नियाज अंसारी, कारागार कैंटीन संचालक नवनीत सचान और फराज खान के विरूद्ध पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी थी। जिसके बाद अब मुख्तार अंसारी की बहू निखत अंसारी की जमानत याचिका हाई कोर्ट में डाली गई थी जिस पर हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच की एकल पीठ के न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी ने निखत बानो पर लगाए गए आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उसकी जमानत याचिका खारिज कर दिया है। अभी मुख्तार अंसारी की बहू निखत अंसारी चित्रकूट की कारागार में बंद है।

Tuesday, May 30, 2023

'मैंने ही साक्षी को मारा...', साहिल ने कबूला गुनाह, लव जिहाद के एंगल से भी जांच कर रही पुलिस


साक्षी मर्डर केस के बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान आउटर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार ने बताया, हमारी कोशिश रहेगी कि मजबूत चार्जशीट बनाएं, ताकि कोई अपराधी बच कर न निकल पाए. पुलिस ने कहा, आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. हमें दो दिन की रिमांड मिली है. पुलिस ने बताया कि साइंटिफिक जांच पर हमारा जोर है. आरोपी के खिलाफ जल्द चार्जशीट फाइल की जाएगी. 

पुलिस ने बताया कि साहिल से अच्छे से पूछताछ हो रही है. इस दौरान लव जिहाद से जुड़ा सवाल भी पूछा गया तो पुलिस ने बताया कि हर एंगल से जांच हो रही है. 

साहिल ने कबूला गुनाह!

दिल्ली पुलिस ने बताया कि साहिल को जब कत्ल का CCTV फुटेज दिखाया गया तो उसने यह बात कबूल ली है कि वीडियो में दिख रहा लड़का मैं ही हूँ. उसने पुलिस से सामने अपना गुनाह कबूलते हुए कहा, मैंने ही साक्षी को मारा है. इस दौरान एक और खुलासा यह हुआ है कि साक्षी को पता था कि साहिल का पूरा नाम 'साहिल खान' है. साक्षी और साहिल दोनों तीन साल से एक दूसरे को जानते थे. दोनों एक दूसरे का इंस्टा एकाउंट भी फॉलो करते थे. 

'कई थ्योरी, कई वर्जन हैं'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीसीपी से इस हत्याकांड के उद्देश्य से जुड़े सवाल पूछे गए. इस पर डीसीपी रवि कुमार ने बताया, कई फैक्ट हमारे सामने हैं हम सबूतों के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं. कई थ्योरी, कई वर्जन हैं. हम जांच कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है, सारे पहलू तलाशे जा रहे हैं. 

वीडियो के आधार पर होगी जांच 

DCP ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी सवालों के जवाब में एक ही बात कही कि जांच में सबूत के आधार पर आगे बढ़ेंगे. उन्होंने बताया कि जो वीडियो सामने आया है, उसके आधार पर जांच की जा रही है. हर शख्स जिसका कोई रोल आएगा जांच करेंगे. 

परिवार की मदद करेगी दिल्ली सरकार 

आपको बता दें कि दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड के पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आर्थिक मदद का ऐलान भी किया है. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि साक्षी के परिवार को दिल्ली सरकार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी और कोर्ट से आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेगी. इसके लिए बड़े से बड़े वकील को खड़ा किया जाएगा.

बुलंदशहर से गिरफ्तार हुआ आरोपी

गौरतलब है कि साहिल साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था. साहिल ने रविवार को 16 साल की नाबालिग साक्षी की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. उसने साक्षी को न सिर्फ चाकू से गोदा बल्कि पत्थर से बार-बार कुचला और फिर लातें भी मारीं. इस वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया था और बुलंदशहर में अपनी बुआ के यहां छिप गया था. साहिल ने पुलिस से बचने के लिए अपना फोन भी स्विच ऑफ कर दिया था. हालांकि साहिल के कॉल रिकॉर्ड के आधार पर दिल्ली पुलिस ने उसे बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया.

Thursday, May 18, 2023

अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज, कहा- गलत सूचना और समझ पर आधारित

अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज, कहा- गलत सूचना और समझ पर आधारित

अमेरिकी विदेश विभाग ने भारत में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी और आरोप लगाए थे। वहीं, भारत ने रिपोर्ट को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि यह गलत सूचना और समझ पर आधारित है।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ‘हम अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी विदेश विभाग की 2022 की रिपोर्ट जारी होने से अवगत हैं. दुख की बात यह है कि ऐसी खबरें गलत सूचनाओं पर आधारित होती हैं।

उन्होंने आगे कहा कि रिपोर्ट में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा प्रेरित और पक्षपाती टिप्पणियां हैं, जो इन रिपोर्टों की विश्वसनीयता को कम करती हैं। प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम अपने साथ अमेरिका की साझेदारी को महत्व देते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी मुद्दों पर अमेरिका के साथ खुला आदान-प्रदान जारी रखेंगे।

मुसलमानों पर मनमानी का आरोप

दरअसल, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का यह बयान अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी विदेश विभाग की 2022 की रिपोर्ट के जवाब में आया है, जहां इसने भारत में विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से मुसलमानों के खिलाफ मनमानी का आरोप लगाया था।

इन समुदायों को निशाना बना रहे हैं

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि रिपोर्ट में भारत के बारे में दी गई जानकारी आहत करने वाली है. अधिकारी ने दावा किया कि भारत में मुसलमानों, ईसाइयों, सिखों, हिंदू दलितों और अन्य समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है।

200 देशों की रिपोर्ट में धार्मिक स्वतंत्रता

जानकारी के मुताबिक अमेरिकी विदेश विभाग की इस रिपोर्ट में दुनिया के 200 देशों और क्षेत्रों में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर जानकारी जुटाई गई है. दावा किया जाता है कि इसमें दर्ज जानकारियां तथ्यों पर आधारित हैं। हालांकि भारत ने अमेरिका की इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है।

Wednesday, May 17, 2023

पीएम मोदी जल्द जापान और पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर जाएंगे, G-7 शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा


(दो देशों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी)

प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही दो देशों का दौरा करने वाले हैं, इस दौरान वह जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी जाएंगे, जहां वह फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

19 से 21 मई तक जापान में रहेंगे

पीएम मोदी सबसे पहले जापान दौरे पर जाएंगे. वह जापान में 19 से 21 मई तक रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी दुनिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि, खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, जलवायु परिवर्तन समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखेंगे.

22 मई को पापुआ न्यू गिनी जाएंगे

जापान दौरे के बाद 22 मई को पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी जाएंगे. इस देश की यात्रा करने वाले नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री बनेंगे. वह पापुआ न्यू गिनी में प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ संयुक्त रूप से फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी में गवर्नर जनरल सर बॉब डाडे और प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया ने रद्द की क्वाड समिट

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी 22 से 24 मई के बीच ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी जाने वाले थे, जहां उन्हें सिडनी में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेना था, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने इस बैठक को रद्द कर दिया है, ऐसे में पीएम मोदी का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी रद्द हो गया है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वाशिंगटन में ऋण सीमा वार्ता के कारण ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा स्थगित कर दी है, इसके बाद सिडनी में होने वाली क्वाड बैठक को रद्द कर दिया गया.

Tuesday, May 16, 2023

पाकिस्तान में सेना ने शुरू किया इमरान समर्थकों का ‘दमन’


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का यह अंदेशा सही साबित हुआ है कि सेना उनके उन समर्थकों के खिलाफ आर्मी एक्ट लागू कर देगी, जो नौ मई को उनकी गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुए थे। इमरान खान ने रविवार को एक ट्विट में कहा था कि उनके समर्थकों के बड़े पैमाने पर दमन की तैयारी की जा रही है और इसके लिए आर्मी एक्ट का सहारा लिया जाएगा।

सेना नेतृत्व ने सोमवार को एलान किया कि नौ मई को हुई ‘गुंडागर्दी’ की योजना बनाने वालों, उसे भड़काने वालों और उसे अंजाम देने वालों के खिलाफ आर्मी एक्ट और सरकारी गोपनीयता कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सेना के बयान में ‘योजना बनाने वालों’ के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई है। इसे इस बात का संकेत समझा गया है कि खुद इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बड़े नेताओं को इस मामले में फंसाया जाएगा।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सेना के कई ठिकानों और प्रतीकों को निशाना बनाया गया था। इन हमलों की तस्वीरें और वीडियो दुनिया भर में वायरल हुए। उस रोज यह खबर भी फैली थी कि कई सैन्य अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों पर सख्ती करने से इनकार कर दिया। इस आरोप में दर्जन भर से भी ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को सेना से बर्खास्त किया जा चुका है।

इस बीच इमरान खान ने अपने समर्थकों से सड़क पर उतरने का आह्वान किया है। सोमवार को सत्ताधारी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने सुप्रीम कोर्ट के सामने बड़ा प्रदर्शन किया। उधर, नेशनल असेंबली में हुई एक चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों ने चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल और अन्य जजों की कड़ी आलोचना की। कुछ सदस्यों ने उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग की। जस्टिस बंदियाल के नेतृत्व वाली बेंच ने ही बीते 10 मई को इमरान खान की रिहाई का आदेश दिया था। अब इमरान खान ने अपने समर्थकों से कहा है कि ‘सुप्रीम कोर्ट और संविधान के लिए पैदा हुए खतरे’ का वे शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करेँ।

इमरान खान ने नौ मई की घटनाओं के सिलसिले में देश भर पीटीआई के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की हो रही गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने एक बयान में कहा है कि अब तक ऐसे सात हजार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। उन्होंने कहा- ‘संविधान, सुप्रीम कोर्ट और पाकिस्तान के सपने को तबाह किया जा रहा है। सभी नागरिकों को इसका शांतिपूर्ण विरोध करने के लिए तैयार रहना चाहिए।’

उधर सोमवार को ही सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर ने कोर कमांडरों की एक विशेष बैठक बुलाई। पाकिस्तान के सेना मुख्यालय में हुई इस बैठक में पीटीआई समर्थकों के ‘हिंसक’ विरोध प्रदर्शनों से पैदा हुई हालत पर विचार किया गया। यह बैठक मंगलवार को होने वाली पाकिस्तान की नेशनल सिक्युरिटी कमेटी (एनएससी) की बैठक से ठीक पहले आयोजित की गई। एनएससी पाकिस्तान की सुरक्षा संबंधी सर्वोच्च संस्था है, जिसमें प्रधानमंत्री सहित वरिष्ठ मंत्री, अधिकारी और सेना एवं खुफिया तंत्र का नेतृत्व शामिल हैं। समझा जाता है कि एनएससी की बैठक में पीटीआई नेताओं के खिलाफ कार्रवाई के बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Sunday, May 14, 2023

भारत का बढ़ता दबदबा... MG Motor से पहले ये 10 बड़े ब्रिटिश ब्रांड हो चुके हैं भारतीय: प्रताप मिश्रा



भारत की कंपनियां दुनिया भर में अपना दबदबा बना रही हैं और इस सिलसिले में भारतीय कारोबारियों ने अब तक कई प्रतिष्ठित ब्रिटिश ब्रांडों को खरीदा है. इसमें ताजा नाम एमजी मोटर का जुड़ने वाला है...

The East India Company: सबसे पहले जिक्र ईस्ट इंडिया कंपनी का, जिसके बिना आधुनिक भारत का इतिहास अधूरा रह जाता है. 1857 तक भारत पर इसी कंपनी का कब्जा था. यह कंपनी एग्री से लेकर माइनिंग और रेलवे तक सारे काम करती थी. अब यह कंपनी चाय, कॉफी, चॉकलेट आदि की ऑनलाइन बिक्री करती है. भारतीय मूल के बिजनेसमैन संजीव मेहता ने इसे खरीदने के बाद ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म बना दिया है.

BSA Motorcycles: महिंद्रा समूह की क्लासिक लीजेंड ने 2016 में ब्रिटिश क्लासिक मोटरसाइकिल ब्रांड BSA Motorcycles को खरीदा. यह ब्रांड कभी ब्रिटेन के टॉप कारोबारी घरानों में से एक Birmingham Small Arms Company के पास था. दिवालिया हो जाने के बाद क्लासिक लीजेंड ने इसका अधिग्रहण कर लिया.

Corus Group: Corus Group दुनिया भर के स्टील मार्केट में ब्रिटेन का झंडा बुलंद करती थी. ब्रिटेन की इस सबसे बड़ी स्टील कंपनी को टाटा समूह की टाटा स्टील लिमिटेड ने 2007 में खरीद लिया.

Tetley Tea: यह दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रिटिश चाय ब्रांड है. अभी यह भी टाटा समूह का हिस्सा है. करीब 200 साल पुरानी इस कंपनी को टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने खरीदा था.

Optare: यह ब्रांड अभी भारतीय ऑटो कंपनी Ashok Leyland का हिस्सा है. यह कंपनी सिंगल डेकर, डबल डेकर, टूरिस्ट, लग्जरी और इलेक्ट्रिक बस बनाती है.

Hamleys: इस ब्रांड को दुनिया भर में प्रीमियम खिलौने का सिंबल माना जाता है. इसे सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 2019 में खरीदा.

Diligenta: टाटा समूह ने कई विदेशी कंपनियों खासकर ब्रिटिश ब्रांडों को खरीदा है. ब्रिटिश आईटी कंपनी Diligenta भी इस कड़ी का हिस्सा है. इसे खरीदा है टाटा समूह की आईटी कंपनी TCS ने.

Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ब्रिटिश मोटरसाइकिलिंग का आइकॉनिक ब्रांड है. ब्रिटेन के Redditch में स्थित The Enfield Cycle Company Ltd रॉयल एनफील्ड ब्रांड नाम से 1901 में ऑपरेशन शुरू किया था. 1994 में इसे भारतीय वाहन कंपनी आयशर मोटर्स ने खरीद लिया.

Imperial Energy: ब्रिटेन की इस पेट्रोलियम और गैस कंपनी को खरीदा है सरकारी कंपनी ओएनजीसी ने. यह कंपनी रूस, ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों में काम करती है.

Jaguar Land Rover: यह लग्जरी कार कंपनी कभी दुनिया में ब्रिटिश प्राइड की प्रतिनिधि हुआ करती थी. बाद में इसे अमेरिकी कंपनी फोर्ड मोटर्स ने खरीद लिया था. फोर्ड मोटर्स ने 2008 में इसे बेचने का फैसला किया और इसे टाटा मोटर्स के द्वारा खरीद लिया गया.

Friday, May 12, 2023

रूस यूक्रेन युद्ध से भारत को मिली संजीवनी, बन रहा दुनियां के लिए चीन का विकल्प


;

बिज़नस न्यूज़ डेस्क, रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ा युद्ध एक साल से अधिक समय से चल रहा है, इस युद्ध का कोई तत्काल समाधान नहीं है और यह अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है कि दोनों देश आगे कौन सा रुख अपनाएंगे। इस बीच, इसका विश्व अर्थव्यवस्था पर बहुत प्रभाव पड़ा है। हालांकि भारत ने रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदकर इस 'आपदा को एक अवसर' के रूप में देखा है। लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत को होने वाला फायदा यहीं तक सीमित है...?रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ने भारत को अन्य तरीकों से भी लाभान्वित किया है। इनमें से कई मामले ऐसे हैं कि भारत चीन को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहा है। हालांकि इसका कुछ नुकसान भी हुआ है।

भारत चीन से आगे निकल रहा है
रूस-यूक्रेन युद्ध ने सबसे पहले भारत के बारे में पश्चिमी दुनिया की सोच को बदलने का काम किया है. दरअसल, इस युद्ध के बाद पश्चिमी दुनिया अब चीन के बजाय भारत को एक सक्षम साझेदार के रूप में देख रही है। मैन्युफैक्चरिंग से लेकर फार्मा और स्पेशल केमिकल्स की सप्लाई तक पश्चिमी देश अब 'चीन+1' की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसमें भारत सबसे अहम भागीदार है।इतना ही नहीं, एप्पल की मैन्युफैक्चरिंग हो या सेमीकंडक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग, पश्चिमी देश अब भारत की क्षमता को समझने लगे हैं। जबकि कई कंपनियां कम लागत वाले सामान के निर्माण के लिए भी भारत का रुख कर रही हैं।

इस संबंध में ब्रिक्स रिपोर्ट के लेखक जिम ओ'नील का कहना है कि भारत की जनसांख्यिकीय स्थिति बताती है कि आने वाले दशक में इसकी आर्थिक विकास दर 10 फीसदी भी पीछे छूट सकती है, लेकिन भारत को कई बड़े सुधार करने होंगे.रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया धीरे-धीरे रूस और चीन से कटती जा रही है, इसलिए 2023 में भारत में अच्छे निवेश की उम्मीद है। वैसे भी अब भारत चीन को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया है, जिससे भारत एक बड़ा बाजार।

रूस-यूक्रेन युद्ध द्वारा निर्मित कठिनाइयाँ
रूस-यूक्रेन युद्ध ने भी भारत के लिए कई मुश्किलें खड़ी की हैं। उदाहरण के लिए, युद्ध शुरू होने के बाद, भारत का तेल आयात बिल 6 महीने के लिए बढ़ गया। तब कच्चे तेल की कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थी। बाद में रूस से सस्ता तेल खरीदकर भारत अब यूरोप को रिफाइंड पेट्रोल और डीजल निर्यात कर रहा है।

लेकिन इस जंग ने देश के अंदर महंगाई को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस वजह से भारत का उर्वरक आयात बिल भी बढ़ा और सरकार पर सब्सिडी का बोझ भी। फर्टिलाइजर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार, उर्वरकों के लिए सब्सिडी बजट अंत में 1.1 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।इस युद्ध से दुनियाभर में गेहूं के दाम भी बढ़े हैं, क्योंकि रूस और यूक्रेन दोनों ही गेहूं के बड़े निर्यातक हैं। इसका असर महंगाई पर पड़ा और इसे नियंत्रित करने के लिए आरबीआई को ब्याज दरें बढ़ानी पड़ीं। इसी का नतीजा है कि देश ने पिछले एक साल में 'उच्च मुद्रास्फीति, कम वृद्धि' की स्थिति देखी है।

LoC पर पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत, खुद के घर में आग लगी है, पड़ोसी का घर जलाने की कोशिश में जुटी पाक सेना: प्रताप मिश्रा




पाकिस्तान में क्या हालात (Pakistan Crisis) हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। देश में जगह-जगह बवाल, प्रदर्शन, आगजनी, गोलीबारी के बीच राजनैतिक अस्थिरता (Political Unrest) का माहौल है।

पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी और रिहाई के बीच बीते 48 घंटों में पाकिस्तान की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। किसी भी देश में ऐसे हालात होंगे, तो वह पहले अपने देश की चिंता करेगा। लेकिन पाकिस्तानी आर्मी ऐसे हालात में भारत के खिलाफ साजिश रचने से बाज नहीं आ रहा है। इस सूचना के बाद कि पाकिस्तानी आर्मी एलओसी के पार कई आतंकियों को भारत में भेजने की फिराक में है, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं। इस बाबत अब बॉर्डर एरिया में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

पाकिस्तान सेना की हरकत से अलर्ट भारत

भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान के आंतरिक हालात के बावजूद पाकिस्तान आतंकवाद को स्पांसर करने में कमी नहीं कर रहा है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार एलओसी के पार लांचपैड्स से काफी संख्या में आतंकियों को भारतीय सीमा में दाखिल कराने की कोशिक पाकिस्तान आर्मी कर रही है। यह हरकत भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की उस बात को सही साबित करता है, जब उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी पाकिस्तान ने आतंकवाद को पालना-पोषना कम नहीं किया था बल्कि वे और सक्रियता से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे थे। यही काम पाकिस्तानी आर्मी इ वक्त करने की फिराक में है।

10-20 के ग्रुप में घुसपैठ की कोशिश में आतंकी

रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी जानकारी मिली है कि एलओसी के लांचपैंड्स से 10-20 की संख्या में आतंकियों के कई ग्रुप भारत में घुसपैठ की तैयारी में लगे हैं। यह लांचपैड्स नीलम घाटी, लीपा घाटी और झेलम घाटी में हैं। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस हरकर पर पैनी नजर रख रही है। सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान की कोशिश है कि 23 और 24 मई को होने वाली जी20 मीटिंग को डिस्टर्ब किया जाए। एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की सक्रियता से भारतीय सेना अलर्ट है और उनकी हर कोशिश को नेस्तानाबूत किया जाएगा।

Sunday, May 7, 2023

पुतिन के बाद अब उनके समर्थक उपन्यासकार पर हुआ बम से हमला, हादसे में बच गई जान


पुतिन के बाद अब उनके इस समर्थक पर हुआ बम विस्फोट से हमला, मगर हादसे में बच गई जान - India TV Hindi

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के बाद अब उनके समर्थक उपन्यासकार पर घातक हमला हुआ है। इस कार बम विस्फोट में हालांकि उपन्यासकार की जान तो बच गई, लेकिन उनके ड्राइवर की हमले में मौत हो गई। इससे पहले पुतिन के क्रेमलिन हाउस पर ड्रोन से हमला किया गया था। रूस ने इस हमले को यूक्रेन द्वारा पुतिन की हत्या का प्रयास बताया था। अब इसके कुछ ही दिन बाद रूस में पुतिन समर्थक उपन्यासकार को कार विस्फोट में उड़ाने का प्रयास किया गया है।

सरकार समर्थक एक प्रख्यात उपन्यासकार जाखर प्रिलेपिन की कार में विस्फोट हो गया जिसमें वह घायल हो गए और उनके चालक की मौत हो गयी। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने आपात तथा कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी हे। खबर के अनुसार जाखर की कार में विस्फोट मॉस्को से लगभग 400 किलोमीटर दूर निझनी नोवगोरोद क्षेत्र में हुआ। जाखर जाने-माने राष्ट्रवादी लेखक और यूक्रेन में क्रेमलिन के ‘‘विशेष सैन्य अभियान’’ के कट्टर समर्थक हैं।

पुतिन के गुरु अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी की भी हमले में हो चुकी है मौत

यह यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से क्रेमलिन समर्थक प्रतिष्ठित लोगों से जुड़ी विस्फोट की तीसरी घटना है। अगस्त 2022 में मॉस्को के बाहरी इलाके में कार विस्फोट में रूस के प्रभावशाली राजनीतिक विचारक की बेटी डारिया डुगिना की मौत हो गयी थी। प्राधिकारियों ने आरोप लगाया था कि इस विस्फोट के पीछे यूक्रेन का हाथ है। रूसी समाचार संगठन आरबीसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रिलेपिन यूक्रेन के दोनेत्स्क तथा लुहांस्क क्षेत्रों से शनिवार को मॉस्को लौट रहे थे और वह भोजन करने के लिए निझनी नोवगोरोद में रुके थे। गृह मंत्रालय की प्रवक्ता इरिना वोल्क ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

Saturday, May 6, 2023

कश्मीर पर बयान देकर फंसे बिलावल, जयशंकर का पलटवार, बोले- 'पाकिस्तान अब PoK खाली करेगा'


विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब.

श्रीनगर में होने वाली G-20 की बैठक को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी इवेंट का श्रीनगर में आयोजन भारत की अकड़ (Arrogance) को दिखाता है. वक्त पर ऐसा जवाब देंगे की उनको याद रहेगा. अब जरदारी के बयान पर भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘उनका G20 से कोई लेना-देना नहीं है. मैं यह भी कहूंगा कि उनका श्रीनगर से कोई लेना-देना नहीं है. एक ही मुद्दा है कि कब पाकिस्तान POK से अपना कब्जा हटाएगा.’

एस जयशंकर ने पाकिस्तान का बिना नाम लिए कहा,’उनका G20 से कोई लेना- देना नहीं है. उनका श्रीनगर से भी कोई लेना-देना नहीं है. एक ही मसला है चर्चा का कि पाकिस्तान अवैध कब्जे वाले POK को कब खाली करेगा. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास है, जितनी जल्दी लोग समझ जाएं उतना अच्छा है.

आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ चर्चा नहीं: जयशंकर
चीन के विदेश मंत्री से द्विपक्षीय मुलाकात पर जयशंकर ने कहा कि पश्चिमी सेक्टर में डिसएंगेजमेंट के मुद्दे पर चर्चा हुई. ब्रिक्स और G20 पर भी चर्चा है. विदेश मंत्री ने कहा कि SCO देशों के सदस्य के तौर पर जरदारी के साथ उचित बर्ताव किया गया, लेकिन एक समर्थक और आतंकी इंडस्ट्री के प्रवक्ता के तौर पर उनको जवाब दिया गया है. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों के साथ बैठकर आतंकवाद पर चर्चा नहीं कर सकते.

पाकिस्तान को करारा जवाब
जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान-चीन के बीच तथाकथित कॉरिडोर के बारे में SCO की बैठक में एक नहीं दो बार यह स्पष्ट कर दिया गया कि कनेक्टिविटी विकास के लिए जरूरी है, लेकिन कनेक्टिविटी किसी की संप्रभुता और क्षेत्रिय अखंडता का उल्लंघन नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग था, है और रहेगा. देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी जी-20 की बैठक हो रही है. इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है. उन्होंने कहा कि SCO सदस्य देश के विदेश मंत्री के तौर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ बाकी सदस्य देशों के विदेश मंत्री की तरह ही व्यवहार किया गया. लेकिन आतंकवाद के प्रोमोटर, प्रोटेक्टर और आतंकवाद उद्योग के प्रवक्ता के तौर पर उनकी(पाकिस्तान) पोजीशन को काउंटर किया गया.

Thursday, May 4, 2023

एनकाउंटर के बाद सी एम योगी का बड़ा बयान वेस्ट यूपी में था अनिल दुजाना का खौफ

कुख्यात अनिल दुजाना का वेस्ट यूपी में बड़ा खौफ था। गुरुवार को वह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। उधर, सीएम योगी ने कहा कि यूपी में माफिया को पनाह नहीं।

अनिल दुजाना एनकाउंटर के बाद सीएम योगी का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में माफिया की कोई जगह नहीं। इससे पहले बिजनौर में ढाई लाख का इनामी आदित्य राणा मुठभेड़ में मारा गया था।

बता दें कि पुलिस ने कुख्यात अनिल दुजाना को गुरुवार को मेरठ में मुठभेड़ में मार गिराया। बताया गया कि मेरठ में भोला झाल पर सक्रिय होने की पुख्ता जानकारी होने के बाद एसटीएफ ने उसे चारों ओर से घेर लिया था। इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की टीम ने उसे चारों ओर से घेर लिया। इसी बीच पुलिस की गोली लगने से वह ढेर हो गया।

वेस्ट यूपी में था कुख्यात अनिल दुजाना का खौफ

कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना का वेस्ट यूपी में खौफ था। बृहस्पतिवार दोपहर को मेरठ में भोला की झाल पर एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अनिल दुजाना वेस्ट यूपी में खौफ का पर्याय बना हुआ था। उस पर लूट डकैती हत्या समेत 60 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। मेरठ में एसटीएफ के एसपी बृजेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने उसे गंगनहर पर लोकेशन मिलने के बाद घेर लिया, अनिल दुजाना ने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में वह मारा गया। 

वेस्ट यूपी के कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना के पिछले दिनों जेल से बाहर आने की सूचना मिलने के बाद कई दिन से मेरठ एसटीएफ और वेस्ट यूपी की पुलिस उस की तलाश में जुटी हुई थी। कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना पिछले काफी समय से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था, लेकिन कुछ समय पहले वह जमानत पर बाहर आ गया।

बताया जाता है कि इसकी जानकारी मॉनिटरिंग सेल के द्वारा पुलिस को भेजी गई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इसमें संज्ञान नहीं लिया। जेल से बाहर आते ही अनिल दुजाना ने जयचंद प्रधान मर्डर केस में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकी दी। जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने एक्शन लेते हुए अनिल दुजाना के खिलाफ पिछले सप्ताह में दो मुकदमे दर्ज किए।