भारत में आतंकी हमलों की गिनती दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। भारत में पकड़े जा रहे आतंकवादी और उनके अनगिनत हथियार यह दर्शाते है कि आतंकवादी भारत में कोई बड़ा हमला करने की फिराक में है। वहीं दुनिया भर में भारत को गिराने और नुकसान पहुंचाने वाले कई संगठन सामने आए है।
वहीं बात अगर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की करे तो उसके एक प्रवक्ता ने अपना बयान जारी करते हुए मुसलमानों से सरेआम भारत में आतंकी हमलों में मदद की अपील की है। IS के प्रवक्ता अबु उमर-अल मुजाहिर ने दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के मुसलमानों से साथ जुड़ने की अपील की है।
जिहादी अबु मुजाहिर ने कहा है कि भारत के खिलाफ एकसाथ मिलकर हमला करना होगा। उसने यह भी कहा कि इस्लामिक स्टेट का मकसद भारत में इस्लाम की रक्षा करना है। क्योंकि वहां सरकार की तरफ से लगातार इसे निशाना बनाया जा रहा है।
जिहादी अबु मुजाहिर ने मुसलमानों को उक्साते हुए कहा कि डर के मारे सभी मुसलमानों में अपने मजहब की रक्षा करने का जज्बा खत्म हो गया है। मुसलमानों के अंदर अब अपने दुश्मनों का सामना करने की भी ताकत नहीं बची है। वहीं आपको बता दें कि मुजाहिर ने यह भाषण अरबी में 32 मिनट का तक जारी किया है। मुजाहिर की स्पीच में भारत के मुसलमानों को देश पर हमले के लिए भड़काया जा रहा है।
जिहादी अबु मुजाहिर ने वीडियो में सिर्फ भारत के मुसलमानों को नहीं बल्कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, फिलीपींस, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर में रह रहे मुसलमानों को भी मिलकर भारत पर हमला करने का अनुरोध किया है। जानकारी दे दें कि इससे पहले अल-कायदा सरगना अयमान अल-जवाहिरी की तरफ से भी कुछ ऐसी ही अपील की गई थी। इस्लामिक स्टेट ने नूपुर शर्मा को भी ईशनिंदा की वजह से हिंसा का शिकार बनाने की बात कही है।
इस्लामिक स्टेट के खलीफा इब्राहिम अवाद अल-बादरी ने भी भारत को दुश्मन देशों की सूची में रखा है। 2016 में इस संगठन की ओर से एक और वीडियो आया था जिसमें कई भारतीय आतंकियों से घर लौटने और आतंक फैलाने की अपील की गई थी।
No comments:
Post a Comment