★ 95 साल से ICC देश की सेवा कर रहा है
★ इस संकट को देश का टर्निंग प्वाइंट बनाना है आत्मनिर्भर भारत ही टर्निंग प्वाइंट है
★ अपने लोकल के लिए वोकल होने का यही समय है
★ हर वो चीज, जिसे Import करने के लिए देश मजबूर है, वो भारत में ही कैसे बने, भविष्य में उन्हीं Products का भारत Exporter कैसे बने, इस दिशा में हमें और तेजी से काम करना है
● लोकल प्रोडक्ट के लिए क्लस्टर के आधार पर मजबूती दी जा रही है
● नॉर्थ ईस्ट को ऑर्गेनिक खेती का हब बनाए जाने की कोशिश है
● वक्त है जब कोलकाता फिर लीडर बने, क्योंकि कहा जाता है कि बंगाल जो आज सोचता है वो पूरा देश आगे करता है
● 5 साल पहले एक LED बल्ब 350 रुपये में मिलता था, लेकिन अब 50 रुपये में मिलता है।
No comments:
Post a Comment