नेपाल की संसद ने नक्शे में बदलाव से जुड़ा बिल शनिवार को पास कर दिया है। बिल नेपाल की कानून मंत्री डॉ. शिवमाया तुम्बाड ने पेश किया था। इसके सपोर्ट में 258 वोट पड़े। विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा। बता दें, नेपाल का ये नक्शा विवादित है जिसमें कि भारत के तीन इलाके लिंपियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख भी शामिल किए गए हैं। भारत ने 20 मई को इसे खारिज करते हुए इसे अनुचित मानचित्र संबंधी दावा बताया था।
No comments:
Post a Comment