Pages

Friday, June 12, 2020

योगी जी ने दिया प्रदेश वासियों को तोहफा अब दिन के दिन मिलेगी कोरोना रिपोर्ट

लखनऊ, जेएनएन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के अभियान में लगे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेश को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को आज 75 ऐसी टेस्टिंग मशीनों का तोहफा दिया है, जिससे कि रिपोर्ट उसी दिन मिल जाएगी जिस दिन सैंपल दिया जाएगा। अब प्रदेश में हर जिले में कोविड-19 टेस्टिंग की सुविधा मिली है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से सभी 75 जिलों में ट्रूनेट टेस्टिंग मशीन का उद्घाटन किया। प्रदेश के 75 जिलों और छह मेडिकल कॉलेजों में ट्रू-नेट मशीनें लगाई गईं। जिससे प्रदेश में अब कोरोना वायरस की टेस्टिंग क्षमता भी बढ़ेगी। पहले देश में इन मशीनों से टीबी तथा एचआइवी का टेस्ट होता था। उससे संक्रमितों का पता लगाया जाता था।

No comments:

Post a Comment