Pages

Friday, June 12, 2020

लखनऊ: कोरोना वायरस से राजधानी में एक दिन में हुई तीसरी मौत

लखनऊ: राजधानी में एक ही दिन में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से एक दिन में तीन लोगों की मौत हो गयी. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में झांसी के रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उसकी मृत्यु हो गई. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रवक्ता के अनुसार झांसी के रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जिसके बाद उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीएमओ की टीम ने उसे केजीएमयू में भर्ती कराया था.

इस मरीज को पहले से ही लिवर की परेशानी थी. जिसके बाद उसे कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था, जिसके कारण उसे हैपेटिक एन्सेफेलोपैथी हो गया. तमाम कोशिशों के बावजूद 5 दिन के संक्रमण के बाद मरीज की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार झांसी में ही करने की इच्छा जताई है. इसके बाद अंतिम संस्कार की सभी गाइडलाइंस को स्वास्थ्य विभाग ने परिजनों को बता दिया है और झांसी में स्थानीय पुलिस को भी सूचित कर दिया।

No comments:

Post a Comment