Pages

Wednesday, June 10, 2020

यू पी में भी धीरे धीरे पांव पसार रहा कोरोना सावधानी से ही बचाव सम्भव: प्रताप मिश्रा


यूपी में कोरोना का कहर लगातार जारी है. बुधवार को 28 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,363 पहुंच गया. अब तक 6,669 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 301 लोगों की मौत हो चुकी है.
लखनऊः प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केजीएमयू ने 1782 कोरोना सैंपल की जांच की. इनमें 28 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में जांच के लिए भेजे गए थे.
इन नए मामलों के प्रकाश में आने पर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,363 हो गई है. वहीं अभी तक प्रदेश भर में 6,669 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 301 लोगों की मौत हो चुकी है.
इन जिलों से आए नए मामले
जिलामरीजों की संख्या
लखनऊ01
गोंडा01
हरदोई01
संभल05
कन्नौज09
शाहजहांपुर04
बाराबंकी01
फर्रुखाबाद01
अयोध्या05
प्रदेश भर में क्वारंटाइन किए गए मरीजों की संख्या 7440 है. इसके साथ ही 5375 मरीजों को आइसोलेट किया गया है.
जिलेवार देखिए कोरोना आंकड़ा
(नोट यह आंकड़ा मंगलवार देर रात का है.)
जिलानए मरीजठीक हुए मरीज
आगरा1304
मेरठ1243
गौतमबुद्ध नगर28--
लखनऊ1402
कानपुर नगर1522
गाजियाबाद4103
सहारनपुर--02
मुरादाबाद0407
वाराणसी0412
रामपुर1709
जौनपुर1631
बस्ती0217
बाराबंकी07--
अलीगढ़0704
हापुड़0710
बुलंदशहर03--
सिद्धार्थ नगर0407
अयोध्या0501
गाजीपुर0503
अमेठी12--
आजमगढ़0302
बिजनौर0409
प्रयागराज0302
संभल0513
बहराइच0101
संत कबीर नगर08--
मथुरा02--
सुलतानपुर0202
गोरखपुर0413
मुजफ्फरनगर0218
देवरिया0409
रायबरेली0803
लखीमपुर खीरी0504
गोण्डा0507
अमरोहा0501
अंबेडकर नगर0101
बरेली0202
इटावा0802
हरदोई0802
महराजगंज0401
कन्नौज0201
बलिया0210
मऊ--11
ललितपुर--01
प्रतापगढ़--02
फिरोजाबाद--07
जालौन09--
बदायूं0301
भदोही0204
झांसी10--
चित्रकूट0106
मैनपुरी0301
मिर्जापुर0201
फर्रुखाबाद01--
उन्नाव05--
बागपत04--
औरैया02--
श्रावस्ती01--
एटा02--
हाथरस03--
चंदौली0801
कानपुर देहात0503
शाहजहांपुर01--
कासगंज03--
कुशीनगर0301
सोनभद्र1001
महोबा0401
हमीरपुर03--
पीलीभीत03--
प्रदेश में अब तक संक्रमितों की मौत
प्रदेश भर में पिछले 24 घंटों में आगरा से 2, मेरठ से 2, लखनऊ से 1, कानपुर नगर से 1, गाजियाबाद से 2, बस्ती से 1, अलीगढ़ से 1, बुलंदशहर से 2, बिजनौर से 1, संत कबीर नगर से 1, मुजफ्फरनगर से 1, देवरिया से 2, जालौन से 1 मरीजों समेत 18 की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 301 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.

No comments:

Post a Comment