Pages

Thursday, June 11, 2020

क्या कोरोना संक्रमित लोगों में फिर से हो सकता है कोरोना?

कोरोना वायरस को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। इन्हीं में से एक है कि, क्या कोरोनावायरस हो चुके लोगों में दोबारा संक्रमण की आशंका है? ऑल इंडिया रेडियो AIR से बात करते हुए लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के निदेशक, प्रोफेसर मेडिसिन डॉक्टर मधुर यादव ने बताया कि, अभी तक ऐसे प्रमाण नहीं मिले हैं जो कहें कि दोबारा संक्रमण नहीं होता। लेकिन हां कोरोना से ठीक हुए मरीजों के शरीर में बनने वाले एंटीबॉडी पर शोध जरूर चल रहा है। शरीर में एक बार एंटीबॉडी बनने पर व्यक्ति संक्रमण से कितना बचा रहता है और एक बार संक्रमित होने के बाद उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कितने दिन रहती है, आदि पर रिसर्च चल रहा है। लेकिन फिर भी सभी को सावधानी रखनी जरूरी है।

No comments:

Post a Comment