पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान एसपी द्वारा आगामी श्रावण मास में कावड यात्रा व आगामी त्यौहार बकरीद तथा अन्य त्यौहारों को कोविड-19 के अन्तर्गत दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराते हुए शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के विस्तिरित निर्देश दिये गये ।
No comments:
Post a Comment