Pages

Tuesday, August 4, 2020

राम मंदिर भूमिपूजन का मुहूर्त बताने वाले 75 वर्षीय पुजारी को मिली जान से मारने की धमकी, घर पर पुलिस फोर्स तैनात


Priest N R Vijayendra who fixed muhurtham for Ram mandir bhumi pujan gets death threat | राम मंदिर भूमिपूजन का मुहूर्त बताने वाले 75 वर्षीय पुजारी को मिली जान से मारने की धमकी, घर पर पुलिस फोर्स तैनात
पुजारी एन. आर. विजयेंद्र, जिन्होंने राम मंदिर भूमिपूजन की मुहूर्त निकाली है। (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस ने इस मामले में बेलागवी के तिलकवाड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।पुजारी विजयेंद्र ने कहा है कि धमकी देने वाले ज्यादतर लोगों ने उनसे कहा है कि आखिर आपने मुहूर्त की तारीख क्यों बताई?

बेलगावी/नई दिल्ली: अयोध्या में पांच अगस्त 2020 को राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए शूभ मुहूर्त बताने वाले 75 वर्षीय पुजारी एन. आर. विजयेंद्र को जान से मारने की धमकी मिली है। पुजारी विजयेंद्र को ये जान से मारने की धमकी कर्नाटक के बेलगावी में मिली है। पुजारी विजयेंद्र को धमकी भरे फोन कॉल देश के कई हिस्सों से आ रहे हैं।

पुलिस ने इस मामले में बेलागवी के तिलकवाड़ी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया है। बार-बार धमकी भरे फोन कॉल आने की वजह से बेलगावी के शास्त्री नगर में पुजारी के आवास पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। 

पिछले 4 दिन में 60 से ज्यादा धमकी भरे फोन कॉल आये

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, विद्या विहार विधालय के कुलपति रहे पुजारी विजयेंद्र कहते हैं कि उन्हें पिछले चार दिनों में 60 से अधिक धमकी भरे फोन कॉल आये हैं। पुलिस ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से कॉल किए गए थे। शिकायत के आधार पर उनके आवास पर सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया है।

पुजारी विजयेंद्र ने राम मंदिर भूमिपूजन के लिए चार तारीख निकाली थी

पुजारी विजयेंद्र पिछले कई सालों से रामजन्म भूमि आंदोलन से जुड़े रहे हैं और इस साल फरवरी में आयोजकों ने मुहूर्त निकालने के लिए उनसे संपर्क किया था। जिसके बाद विजयेंद्र ने मुहूर्त के लिए चार तारीख 29 जुलाई, 31 जुलाई, 1 अगस्त और 5 अगस्त निकाली थी। ये सभी तारीख हिंदुओं के पवित्र महीने सावन में पड़ती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी की वजह से विजयेंद्र भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। 

पुजारी विजयेंद्र ने कहा है कि धमकी देने वाले ज्यादतर लोगों ने उनसे कहा है कि आखिर आपने मुहूर्त की तारीख क्यों बताई और आप राम मंदिर से क्यों जुड़े हैं या क्यों जुड़ रहे हैं। 

फोन करने वालों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment