Pages

Sunday, August 16, 2020

रूस ने शुरू किया वैक्सीन का उत्पादन, भारत से भी चल रही बातचीत

रूस ने कोरोना वैक्सीन Sputnik V का उत्पादन शुरू कर दिया है। साथ ही भारत में इस वैक्सीन के उत्पादन को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। रशियन डायरेक्‍ट इनवेस्टमेंट फंड (RDIF) के CEO Kirill Dmitriev ने कहा, 'इस बारे में बातचीत चल रही है। हमने पांच देशों में हर साल 500 मिलियन डोज तैयार करने का प्लान बनाया है। भारत के अलावा कोरिया और ब्राजील से भी बात हो रही है।'

No comments:

Post a Comment