धनबाद : कतरास थाना अंतर्गत मालकेरा स्थित लालधौड़ा में विवाहिता के घर में घुसना एक युवक को महंगा पड़ गया। विवाहिता के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया। इसके बाद बांधकर उसकी पिटाई की और उसका ब्लेड से प्राइवेट पार्ट काट डाला।
पुलिस ने युवक को इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। घायल सूरज ने बताया कि कौशल्या से उसका कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह सुरक्षा गार्ड का काम भद्रीचक में करता है। कौशल्या ने रविवार को शाम पांच बजे सूरज के मोबाइल पर मैसेज कर ड्यूटी पर नहीं जाने का बात कही थी। देर रात कौशल्या के घर के पीछे खेत में सूरज कौशल्या के कहने पर मिलने पहुंचा। जहां कौशल्या के भाई ने ने उसे पकड़़ लिया और जमकर पिटाई की। जिसके बाद कौशल्या ने सूरज का गुप्तांग काट डाली।
घटना की खबर कतरास पुलिस को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कौशल्या तथा उसके परिजन को थाना लाकर पूछताछ कर रही है। कतरास थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने पत्रकारो से बातचीत के दौरान कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही कार्रवाई की जायगी।
Pages
▼