
अफ़गानिस्तान में तालिबान के कब्जा करने के बाद से उसका महिलाओं के प्रति रवैया साफ है. तालिबान अपनी ओर से हमेशा से यह संकेत देना चाहता है कि वह महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है. अफगानिस्तान से आने वाली मीडिया रिपोर्ट और तस्वीरों को देखकर तालिबान के सारे दावे खोखले नजर आते हैं. शायद यही कारण है कि अब अपना निशान की महिलाओं को मौत का डर नहीं रहा. इसलिए महिलाएं खुलकर तालिबानी लड़ाकों के सामने बेखौफ प्रदर्शन कर रही हैं. ऐसे में तालिबान की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही है. एक ओर उसे विरोध का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर तालिबान को डर है कि इसे मुद्दा बनाकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाने लगेगा. इससे बचने के लिए तालिबान ने एक नई युक्ति निकाली है.
No comments:
Post a Comment