वायुसेना से जुड़े सूत्रों की मानें तो वायुसेना की एक्सरसाइज 'प्रलय' को सभी प्रमुख एयरबेस से अंजाम दिया जाएगा। इस एक्सरसाइज का हिस्सा हाल ही में तैनात किए गए ड्रोन स्क्वाड्रन भी होंगे। अधिकारियों की मानें तो हाल ही के महीनों में दूसरी कमांड लेवल एक्सरसाइज है। जिसमें ट्रांसपोर्ट और अन्य विमानों सहित राफेल,सुखोई-30 लड़ाकू विमान भी दिखाई देंगे।
एस-400 भी तैनात
'प्रलय' एक्सरसाइज ऐसे समय में हो रही है जब भारतीय वायुसेना ने एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया है। जो दुश्मन देश के किसी भी विमान या मिसाइल को 400 किलोमीटर की दूरी पर मार गिराने में सक्षम है। बता दें एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया के कुछ ही देशों के पास है। भारत ने इस सिस्टम को रूस से अरबों डॉलर में खरीदा है।
डोकलाम क्षेत्र में बढ़ रही डैगन की गतिविधि
No comments:
Post a Comment