Monday, March 21, 2022

अपने ही मिसाइल से पाकिस्तान ने उड़ा लिया मिलिट्री बेस, दहला सियालकोट

अपने ही मिसाइल से पाकिस्तान ने उड़ा लिया मिलिट्री बेस, दहला सियालकोट


पाकिस्तान सिआलकोट ब्लास्ट

पाकिस्तान का सियालकोट में रविवार (20 मार्च, 2022) दोपहर में सिलसिलेवार धमाकों से दहल उठी। मीडियो रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट शहर में पाकिस्‍तानी सेना के हथियारों के गोदाम में भीषण धमाके हुए हैं। इन धमाकों के बाद सैन्‍य अड्डे के अंदर आग लग गई है। हालाँकि, धमाकों के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन, कहा जा रहा है कि इलाके में हर तरफ गोले गिर रहे थे जिससे पाकिस्तानी बहुत दहशत में है।

पाकिस्‍तानी अखबार घटना की पुष्टि करते हुए द डेली मिलाप (The Daily Milap) के एडिटर ऋषि सूरी ने एक ट्वीट में लिखा, ”उत्तरी पाकिस्तान में सियालकोट मिलिट्री बेस पर कई विस्फोट हुए हैं। प्रारंभिक संकेत ये मिल रहे हैं कि यह एक गोला बारूद स्टोरेज एरिया है। धमाके के बाद एक बड़ी आग जलती हुई देखी जा रही है। अभी तक विस्फोट के पीछे की असल वजह का पता नहीं चल पाया है।”

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस घटना के वायरल हो रहे वीडिया में भी नजर आ रहा है कि ब्लास्ट कितना बड़ा है। कई गोले आसपास के इलाके में भी जाते दिख रहे हैं। पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से पोस्ट किए गए हैं।

वहीं सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्‍तानी सेना के सियालकोट आयुध डिपो पर पहले कोई बाहरी चीज आकर गिरी, इसके बाद वहाँ विस्फोट से आग लग गई।

कुछ अन्य लोकल पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट्स की मानें तो पाकिस्तानी सेना द्वारा एयर-टू-एयर मिसाइल PL-15 का टेस्ट किया जा रहा था, जो पूरी तरह नाकाम रहा। J10-C फाइटर जेट से छोड़े जाने के बाद यह मिसाइल बेकाबू हो गई और सियालकोट में जा गिरी।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की सियालकोट छावनी, सबसे पुराने और सबसे महत्वपूर्ण पाकिस्तानी सेना के ठिकानों में से एक, शहर से सटा हुआ इलाका है। इसकी स्थापना 1852 में ब्रिटिश भारतीय सेना द्वारा की गई थी।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन