रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस युद्ध के कारण रूस दुनिया के कई देशों से अपना संबंध बिगाड़ता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में अब रूस ने पाकिस्तान पर धोखा देने का आरोप लगाया है. रूस के सीनेटर इगोर मोरोजोव ने एक बड़ा दावा किया है. मोरोजोव ने कहा है कि यूक्रेन और पाकिस्तान के बीच नाभिकीय हथियार तैयार करने की तकनीक पर चर्चा हुई है. रूसी न्यूज एजेंसी RIA novotski की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी सीनेटर ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन के विशेषज्ञ ने पाकिस्तान का दौरा किया है.
इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल ने नाभिकीय हथियार की तकनीक पर चर्चा के लिए यूक्रेन का दौरा भी किया. रूसी सीनेटर के दावे से सवाल उठने लगा है की क्या पाकिस्तान पुतिन को धोखा दे रहा है. इगोर मोरोजोव रूस की फेडरेशन काउंसिंल की रक्षा समिति के सदस्य हैं. इगोर मोरोजोव रूस में और रूस के बाहर महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं . मोरोजोव को रूस, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से भी अवार्ड मिल चुका है. रूसी सीनेटर का दावा है कि यूक्रेन के पास डर्टी बॉम्ब की तकनीक है लेकिन बॉम्ब बनाने के लिए पैसे की कमी है.
No comments:
Post a Comment