ट्रेन या रोडवेज बसों में वर्दी का रौब दिखाकर मुफ्त में यत्र करने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं. रेलवे की शिकायत के कानपुर पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों को पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है. उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा है कि बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करने की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों मर्यादित आचरण करने की नसीहत भी दी.
दरअसल, उत्तर-मध्य रेलवे के झांसी मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी ने एक पत्र प्रयागराज, झांसी, जालौन, कानपुर देहात और कानपुर नगर पुलिस के अधिकारियों को एक पत्र भेजा है. जिसमें शिकायत की गई है कि पुलिसकर्मी अनाधिकृत तौर पर ट्रेन के वातानुकूलित कोचों में यात्रा कर रहे हैं और टीटी के एतराज करने पर उनसे झगड़ते हैं. इस पर कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने एक्शन लेते हुए सभी पुलिसकर्मियों को चेतवानी दी है.
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने कानपुर शहर के सभी थानों को एक चिट्ठी भेजी है। इस चिट्ठी में पुलिसकर्मियों से मर्यादित आचरण बनाए रखने की अपील की गया है तो वहीं अमर्यादित आचरण करने पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही गई है. उन्होंने साफ किया है कि बिना टिकट रेल में यात्रा करने वाले पुलिसकर्मियों की शिकायत आई तो कड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस आयुक्त द्वारा इस तरह के खत लिखे जाने के बाद से उनकी खूब सराहना हो रही है.
No comments:
Post a Comment