Monday, January 2, 2023

G20 अध्यक्षता पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान, कहा – ‘ हम निष्पक्षता और न्याय की आवाज बनना चाहते हैं ‘


Jaishankar's big statement on G20

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने G20 अध्यक्षता पर बात करते हुए कहा कि ‘ G20 अध्यक्षता का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लाभ के लिए करना होगा , हम निष्पक्षता और न्याय की आवाज बनेंगे ।’ उन्होंने आगे कहा कि हम उन समाजों और देशों की आवाज के रूप में उभरना चाहते हैं जिनके पास ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा से संबंधित मामलों पर बोलने के लिए कोई व्यक्ति नहीं है।

जानकारी के लिए बता दें , G20 की मीटिंग देश के जिन शहरों में होगी, उन सभी शहरों को मौका मिलेगा की वो अपने यहां कि सांस्कृतिक परंपरा को दुनिया के सामने देखा सकें। इसके साथ ही उनको अपने हैंडीकैप प्रोडक्ट ग्लोबल ब्रांड बनाने का मौका भी दिया जाएगा । इन सब से अलावा इन शहरों को टूरिजम को भी बढ़ावा भी दिया जाएगा । क्योंकि भारत का टूजिज्म और हैंडीकैप प्रोडक्ट्स में दुनिया के 2 प्रतिशत शेयर पर कब्जा कर रखा है।

G20 अध्यक्षता पर बोले विदेश मंत्री

बता दें , विदेश मंत्री एस जयशंकर ने G20 अध्यक्षता पर बयान देते हुए कहा, हमे G20 अध्यक्षता का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए करना चाहिए , हमे निष्पक्षता और न्याय की आवाज बनने के लिए कदमन उठाना पड़ेगा । हम उन समाजों और देशों की आवाज के रूप में उभरना चाहते हैं जिनके पास ऊर्जा और खाद्य सुरक्षा से संबंधित मामलों पर बोलने के लिए कोई व्यक्ति या उम्मीद नहीं है।जानकारी के लिए बता दें , G 20 का आयोजन देश के 56 शहरों में किया जाना है , जिसको पहले ही चिन्हित कर लिया गया था । हमें अवसर मिला है कि हम इन शहरों को ट्रांसफॉर्म कर पाए । इन सभी शहरों में बड़ा बदलाव लाने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन