Pages

Friday, June 12, 2020

कोरोना: कानपुर, मेरठ और नोएडा समेत इन 10 जिलों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत- सीएम योगी


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के दस जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर नगर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर और बस्ती पर खास ध्यान देने की जरूरत है। योगी ने कहा कि जिन जिलों की स्वास्थ्य सेवाएं अपेक्षित स्तर की न हों, ऐसे जिलों के जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्राथमिकता के साथ कदम उठाए जाएं।

उन्होंने प्रदेश में कोरोना वायरस के लिए जांच में निरंतर वृद्धि करने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment