उत्तर प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार को पार हो गई हैं. इसके साथ इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 345 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 480 नए मामले दर्ज किए गए. प्रदेश में फिलहाल 12088 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हो चुकी है. गुरुवार को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बताया कि प्रदेश के 75 जनपदों में 4451 कोरोना के एक्टिव केस हैं. इसके अलावा 480 नए केस सामने आए हैं. जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
वहीं 7292 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश का रिकवरी रेट 60 फीसदी पर पहुंच गया है.
No comments:
Post a Comment