Pages

Thursday, June 11, 2020

लखनऊ: मजदूरों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलटा, 15 घायल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पिकअप के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र में सीएनजी पंप के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां मजदूरों से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.सरोजनी नगर क्षेत्र के नादरगंज में एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार करीब 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी मजदूर नादरगंज से कानपुर जाने के लिए निकले थे.

लखनऊ: अनलॉक-1 में डायल 112 पर कम हुआ कॉल का दबाव

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पहुंची सरोजनी नगर थाने की पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

No comments:

Post a Comment