Pages

Thursday, June 11, 2020

UP: प्रवासी मजदूरों को घर छोड़ने में 149 लीटर डीजल में 62 KM चली रोडवेज बस

प्रवासी श्रमिकों को घरों तक पहुंचाने में रोडवेज बसों की महत्वपूर्ण भूमिका है। लेकिन ऐसे में UPSRTC के ड्राइवर डीजल चोरी भी कर रहे हैं। मामला लखनऊ के चारबाग और कैसरबाग बस अड्डे का है। मामले का खुलासा होने पर 4 ड्राइवरों को बर्खास्त किया गया है। साथ ही चारबाग डिपो में एक ड्राइवर को जेल भेजा गया है। ये मामला तब खुला, जब एक ड्राइवर ने लखनऊ से बाराबंकी आने-जाने यानी 62 km में 149 ली. डीजल की खपत दिखाई।

No comments:

Post a Comment