प्रवासी श्रमिकों को घरों तक पहुंचाने में रोडवेज बसों की महत्वपूर्ण भूमिका है। लेकिन ऐसे में UPSRTC के ड्राइवर डीजल चोरी भी कर रहे हैं। मामला लखनऊ के चारबाग और कैसरबाग बस अड्डे का है। मामले का खुलासा होने पर 4 ड्राइवरों को बर्खास्त किया गया है। साथ ही चारबाग डिपो में एक ड्राइवर को जेल भेजा गया है। ये मामला तब खुला, जब एक ड्राइवर ने लखनऊ से बाराबंकी आने-जाने यानी 62 km में 149 ली. डीजल की खपत दिखाई।
No comments:
Post a Comment