Pages

Saturday, June 13, 2020

अहमदाबाद बना कोरोना का डेथ स्पॉट: सूत्र

गुजरात के अहमदाबाद में डेथ रेट 7.1% हो चुकी है। अहमदाबाद इन दिनों कोरोना का डेथस्पॉट बना हुआ है। यहां हर 100 मामलों में से 7 लोगों की मौत दर्ज की गयी है। यहां मृत्यु दर जहां पिछले महीने तक 5% थी, वहीं अब यह बढ़कर 7.1% हो गई है। पिछले 10 दिनों की बात की जाए तो गुजरात में 309 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है, जिसमें 250 लोगों की मौत अकेले अहमदाबाद में हुई है।

No comments:

Post a Comment