Pages

Saturday, June 13, 2020

सीतापुर में तेज हुआ गाइडलाइन पालन हेतु चेकिंग अभियान जनता में हड़कंप

गाइडलाइंस का पालन न करने वालों पर हुई कार्यवाही, टीम के पहुचने पर मचा हड़कंप बंद होने लगी दुकाने

रामकोट-सीतापुर। लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने और उल्लंघन करने की स्थिति में दोषी व्यक्तियों व प्रतिष्ठानों के विरुद्ध सुसंगत अधिनियम की धाराओं के तहत वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी द्वारा गठित टीम कस्बा रामकोट पहुची। टीम के पहुंचने पर कस्बे में हड़कंप मच गया। लोग अपने दुकानों के शटर नीचे गिराने लगे।

अधिकारियों के जाने पर व्यापारियों ने दुकाने खोली। टीम ने बिना परमिशन और बिना मास्क के लोगों का चालान किया। गाइडलाइंस का अनुपालन कराने के लिए गठित टीम द्वारा दुकान पर आए हुए लोगों को मास्क लगाने व दुकानदारों को सैनिटाइजर मास्क आदि के रखने की हिदायत दी गई। खाद सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार ने बताया की मिठाई की दुकान में बेसन के लड्डू ही बन सकते हैं खोए से संबंधित कोई भी वस्तु तैयार नहीं की जाएगी चाय और समोसा पर भी पाबंदी है आइसक्रीम की भी बिक्री प्रतिबंधित है उन्होंने व्यापारियों को बताया मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंस का पालन कराये। और सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का परमिशन ले जिन जिन वस्तुओं को बेचने का परमिशन दिया जाएगा वही वस्तुएं बेची जा सकेंगी।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी विश्वदेव भारती ने बताया सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों का रजिस्ट्रेशन कराएं व जिस दिन जो दुकान खोलने का आदेश है उसी हिसाब से दुकान खोलें और सप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन करें अन्यथा पालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रामकोट थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने बताया 24 चालान किये गए व ₹ 2500 जुर्माना वसूला गया। इस मौके पर खाद सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विश्वदेव भारती, रामकोट प्रभारी निरीक्षक ओपी राय, सब इंस्पेक्टर अवनीश कुमार, कांस्टेबल प्रमोद सम्राट, प्रवेश कुमार, दिलीप कुमार, अरविंद कुमार, आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment