Pages

Friday, June 19, 2020

बरेली से अल-कायदा का सदस्य गिरफ्तार, युवाओंं में घोल रहा था जेहाद का जहर

यूपी ATS ने अल-कायदा के एजेंट इनामुल हक को बरेली से गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड का रहने वाला इनामुल बरेली में मु. शोएब उर्फ अबु मुहम्मद अल हिंदी के नाम से रह रहा था। वह दूसरे युवकों को जेहाद के लिए उकसाने व आतंकी संगठन से जोड़ने की गतिविधियों में शामिल था। इस के खिलाफ लखनऊ ATS में UAPA समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। ATS की अर्जी पर कोर्ट ने उसे 10 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment