देवरिया. गोंडा की अनामिका शुक्ला (Anamika Shukla) के दस्तावेजों के आधार पर कई जिलों के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (KGBV) में फर्जी शिक्षिकाओं (Fake Teachers) की तैनाती के खुलासे के बाद लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं. अब एसटीएफ (STF) ने देवरिया (Deoria) में तैनात एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार किया है. साथ ही फर्जी सर्टिफिकेट बनवाने वाले सरकारी क्लर्क को भी अरेस्ट किया है. सरकारी क्लर्क शिव प्रसाद ने नत्थू प्रसाद के नाम की मार्कशीट का प्रयोग करते हुए आरोपी नथुनी प्रसाद भारती को फर्जी शिक्षक बनवा दिया.
No comments:
Post a Comment