Pages

Wednesday, June 24, 2020

दावा! नेपाल के गांव पर भी चीन ने कर लिया है कब्जा, पीएम ओली पर उठे सवाल

काठमांडू. भारत (India) से सीमा विवाद में उलझे हुए नेपाल (Nepal) को लेकर एक अहम खुलासा हुआ है. नेपाली अखबार ने खुलासा किया है कि चीन (China) ने भी तिब्बत सीमा पर स्थित एक नेपाली गांव पर धौंस दिखाकर कब्जा कर लिया है. इस गांव पर 60 सालों से चीन का कब्जा है और नेपाल की सरकार भी इसका विरोध करने से डरती रही है. अखबार में प्रधानमंत्री केपी ओली (KP Oli) पर भी सवाल खड़े किये हैं कि चीन से गांव लेने में वे भारत से जारी सीमा विवाद जैसी तत्परता नहीं दिखा रहा हैं.

No comments:

Post a Comment