Pages

Thursday, June 11, 2020

पाकिस्तानी मीडिया ने स्वीकारा- 'कश्मीर सिर्फ भारत का है', इमरान खान हुए ट्रोल, मांगी माफी

भारत के कश्मीर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज भी दावा जताते हैं, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया ने यह सच्चाई स्वीकार कर ली है कि कश्मीर सिर्फ भारत का है। सरकारी टेलीविजन PTV ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान पूरे कश्मीर को भारत का हिस्सा बता दिया। इस टेलीकास्ट के बाद पाकिस्तान में बवाल खड़ा हो गया। इतना ही नहीं आखिरकार PTV ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और दोषियों पर कार्रवाई की बात कहीं।

दरअसल, PTV पाकिस्तान की आबादी के बारे में एक प्रोग्राम प्रसारित कर रहा था, लेकिन उसने भौगोलिक स्थिति पर ध्यान दिए बिना पूरे कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखा दिया। इसके बाद चैनल की आलोचना के साथ ही लोगों ने प्रधानमंत्री इमरान खान को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया है। घटना के बाद विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने चैनल को कड़ी फटकार लगाते हुए ट्वीट करके कहा कि ‘शर्मनाक, अरशद खान दशकों से पीटीवी का नेतृत्व कर रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि वह भूल गए कि वह पीटीवी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं, दूरदर्शन के नहीं। मुझे उम्मीद है कि सूचना और प्रसारण मंत्री शिबली फराज चैनल को सिखाएंगे कि कश्मीर हमारे लिए क्या मायने रखता है’। विवाद बढ़ता देख PTV ने सफाई पेश की, कि यह मानवीय भूल है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment