Pages

Tuesday, June 9, 2020

एक के बाद एक आ रहे चक्रवाती तूफान प्रकृति अभी भी नाराज: प्रताप मिश्रा


नई दिल्ली।
Weather Forecast: कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच लगातार आ रहे चक्रवाती तूफान ( Cyclone ) ने मुसीबत और बढ़ा दी है। पहले अम्फान, निसर्ग ( Cyclone Nisarga ) ने भारी तबाही मचाई थी, अब एक और नए तूफान का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'गति' ( Cyclone Gati ) की आशंका पैदा हो रही हैं, जो तेज रफ्तार से भारत के पूर्व तट की ओर आगे बढ़ रहा है। हालांकि, ये'अम्फान' और 'निसर्ग' के मुकाबले कमजोर बताया जा रहा है। मौसम विभाग ( IMD Alert ) ने कहा है कि आगामी 48 घंटों में इसकी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।
ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट
चक्रवात गति के चलते ओडिशा और आस-पास के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने ओडिशा में 10 और 11 जून के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में 10 जून तक येलो अलर्ट किया है। वहीं, अन्य जिलों में 11 जून तक ऑरेंज अलर्ट जारी की है।

No comments:

Post a Comment