Pages

Wednesday, June 10, 2020

जम्मू-कश्मीर में चौथा आतंकी भी ढेर, 4 दिन में मारे गए 13 आतंकी :सूत्र


जम्मू-कश्मीर में चौथा आतंकी भी ढेर, 4 दिन में मारे गए 13 आतंकी : सूत्र

जम्मू कश्मीर में शोपियां के सुगो हेमा में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों की आतंकियों से 4 दिनों से मुठभेड़ जारी है। इसी दौरान आज सुरक्षाबलों ने यहां 4 आतंकियों

को मार गिराया है। इस हफ्ते शोपियां में ये एनकाउंटर की

तीसरी घटना है। इससे पहले रविवार को पांच और सोमवार को चार आतंकियों को मार गिराया गया है। जम्मू-कश्मीर

पुलिस, आर्मी की 44 आरआर और CRPF ने आज सुबह

यहां फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

No comments:

Post a Comment