कानपुर में मुठभेड़ वाली रात विकास दुबे पुलिस की गोलियों से बचता हुआ साइकिल लेकर गांव से भागा था। करीब 5km साइकिल चलाकर शिवली पहुंचा था। वहां जाकर उसने किसी की बाइक ली। पुलिस की मोबाइल सर्विलांस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि शिवली में ही उसने मोबाइल बंद किया। बताया जा रहा है कि वो बाइक से ही लखनऊ की ओर भागा था। उसी समय उसकी पत्नी लखनऊ वाले घर से फरार हुई थी। उसकी आखिरी लोकेशन चंदौली में मिली है।
No comments:
Post a Comment