Saturday, May 6, 2023

कश्मीर पर बयान देकर फंसे बिलावल, जयशंकर का पलटवार, बोले- 'पाकिस्तान अब PoK खाली करेगा'


विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब.

श्रीनगर में होने वाली G-20 की बैठक को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी इवेंट का श्रीनगर में आयोजन भारत की अकड़ (Arrogance) को दिखाता है. वक्त पर ऐसा जवाब देंगे की उनको याद रहेगा. अब जरदारी के बयान पर भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘उनका G20 से कोई लेना-देना नहीं है. मैं यह भी कहूंगा कि उनका श्रीनगर से कोई लेना-देना नहीं है. एक ही मुद्दा है कि कब पाकिस्तान POK से अपना कब्जा हटाएगा.’

एस जयशंकर ने पाकिस्तान का बिना नाम लिए कहा,’उनका G20 से कोई लेना- देना नहीं है. उनका श्रीनगर से भी कोई लेना-देना नहीं है. एक ही मसला है चर्चा का कि पाकिस्तान अवैध कब्जे वाले POK को कब खाली करेगा. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 अब इतिहास है, जितनी जल्दी लोग समझ जाएं उतना अच्छा है.

आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ चर्चा नहीं: जयशंकर
चीन के विदेश मंत्री से द्विपक्षीय मुलाकात पर जयशंकर ने कहा कि पश्चिमी सेक्टर में डिसएंगेजमेंट के मुद्दे पर चर्चा हुई. ब्रिक्स और G20 पर भी चर्चा है. विदेश मंत्री ने कहा कि SCO देशों के सदस्य के तौर पर जरदारी के साथ उचित बर्ताव किया गया, लेकिन एक समर्थक और आतंकी इंडस्ट्री के प्रवक्ता के तौर पर उनको जवाब दिया गया है. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों के साथ बैठकर आतंकवाद पर चर्चा नहीं कर सकते.

पाकिस्तान को करारा जवाब
जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान-चीन के बीच तथाकथित कॉरिडोर के बारे में SCO की बैठक में एक नहीं दो बार यह स्पष्ट कर दिया गया कि कनेक्टिविटी विकास के लिए जरूरी है, लेकिन कनेक्टिविटी किसी की संप्रभुता और क्षेत्रिय अखंडता का उल्लंघन नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग था, है और रहेगा. देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी जी-20 की बैठक हो रही है. इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है. उन्होंने कहा कि SCO सदस्य देश के विदेश मंत्री के तौर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ बाकी सदस्य देशों के विदेश मंत्री की तरह ही व्यवहार किया गया. लेकिन आतंकवाद के प्रोमोटर, प्रोटेक्टर और आतंकवाद उद्योग के प्रवक्ता के तौर पर उनकी(पाकिस्तान) पोजीशन को काउंटर किया गया.

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन