Wednesday, January 26, 2022

Republic day 2022 - राजपथ पर नजर आई देश की शक्ति - शौर्य  संस्कृति - संस्कार और सशक्त भारत की तस्वीर

देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस (73 Republic Day) मना रहा है । दिल्ली के राजपथ से लेकर लाल किले तक अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजामों के बीच गणतंत्र दिवस समारोह की शुरआत हुई । देश इस बार गणतंत्र के जश्न को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है । इस बार की परेड को कोरोना गाइडलाइन के तहत की ओयोजित किया गया है , जिसके तरह इस बार 25 हजार के बजाए मात्र 5 हजार लोगों को ही इस परेड को देखने का मौका मिला । इतना ही नहीं इस बार परेड की दूरी को भी कम कर दिया गया । इतना ही नहीं पहली बार पुराने दशकों की हमारी सेना की वर्दी और उनके हथियारों के साथ जवान राजपथ पर नजर आए । इस बार की परेड पिछले सालों से काफी अलग थी , जिसमें देश की शक्ति - शौर्य , नारी सशक्तिकरण , संस्कृति और संस्कार का प्रदर्शन किया गया ।

सबसे पहले बात रते हैं जम्मू कश्मीर पुलिस के एसआई बाबू राम की , जिन्हें इस बार मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया । श्रीनगर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में बाबू राम शहीद हो गए थे । हालांकि, सर्वोच्च बलिदान से पहले उन्होंने न सिर्फ अपने साथियों को बचाया, बल्कि तीन आतंकियों को भी ढेर कर दिया । उनकी पत्नी रीता रानी शांति काल में वीरता का सबसे बड़ा पदक ग्रहण किया ।

- इस बार राजपथ पर परेड में सबसे पहले पीटी-76 और सेंचुरियन टैंक नजर आया , जिन्होनें 1971 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना की धज्जियां उड़ा दी थी । ये विंटेज टैंक अब सेना के जंगी बेड़ा का हिस्सा नहीं है और खासतौर से म्यूजयिम से परेड के लिए बुलाया गया है । हाल ही में देश में '71 के युद्ध की स्वर्णिम विजय वर्ष मनाया गया था । इसके अलावा 75/24 विंटेज तोप और टोपैक आर्मर्ड पर्सनैल कैरियर व्हीकल भी परेड का हिस्सा बनीं। 75/24 तोप भारत की पहली स्वदेशी तोप थी और 1965 और 1971 के युद्ध में हिस्सा लिया था ।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन