Monday, May 2, 2022

केवल देशभक्त मुसलमानों को हृदय से ईद-उल-फितर की ढेरों शुभकामनाएं: प्रताप मिश्रा


भारत में रहने वाले सभी देशभक्त मुसलमानों को मैं ईद की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। परन्तु जो रहते भरत में हैं खाते भारत का हैं और गाते पाकिस्तान का हैं ऐसे दोगले जिहादी मानसिकता वाले आतंकवादियों को मैं अपना भाई मानने से इनकार करता हूँ। मैं ऐसे आतंकियों को इस पवित्र पर्व पर अपनी मानसिकता को सुधारने की सलाह देता हूँ, और चेतावनी देता हूँ कि यदि आपने देश में आतंक फैलाने का जरा भी प्रयास किया तो आपका स्थान सीधे 72 हूरों के पास होगा।

भारत माता सिर्फ हिन्दुओं की नहीं है आपकी भी है लेकिन इसके लिए आपको भी हमारे साथ वन्दे मातरम तथा भारत माता की जय बोलना होगा। भारत के संविधान का अक्षरसः पालन करना होगा। देश की एकता और अखण्डता में सहभागी बनना होगा।


No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन