Thursday, May 26, 2022

अखिलेश पर डिप्टी सीएम का हमला, बोले- सपा सरकार में बजट सैफई में बार-बालाओं के डांस के लिए चला जाता था


बृजेश पाठक ने आगे कहा कि जहां सौदा है, वहीं समाजवादी पार्टी है. इस दौरान उन्होंने कपिल सिब्बल को लेकर भी सपा और विपक्ष पर सवाल खड़े किए. 

अखिलेश पर डिप्टी सीएम का हमला, बोले- सपा सरकार में बजट सैफई में बार-बालाओं के डांस के लिए चला जाता था

लखनऊ: विधानसभा सत्र हंगामेदार चल रहा है. सदन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इसी बीच अखिलेश यादव के कटाक्ष को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों ले लिया. बृजेश पाठक ने कहा समाजवादी पार्टी मतलब उपद्रवी पार्टी. समाजवादी पार्टी मतलब गुंडों की पार्टी. इतना ही नहीं बृजेश पाठक ने सपा को गिराते हुए यहां तक कह दिया कि सपा सरकार में उत्तर प्रदेश का आधे से ज्यादा बजट सैफई चला जाता था. जहां सरकारी पैसे से मुंबई की बार बालाओं का डांस कराया जाता था. 

कपिल सिब्बल का नामांकन सौदेबाजी है- डिप्टी सीएम 
बृजेश पाठक ने आगे कहा कि जहां सौदा है, वहीं समाजवादी पार्टी है. इस दौरान उन्होंने कपिल सिब्बल को लेकर भी सपा और विपक्ष पर सवाल खड़े किए. बृजेश पाठक ने कहा कि कपिल सिब्बल का नामांकन सौदेबाजी है, लेकिन राज्यसभा का चुनाव लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशी जीतेंगे. 

जनता के लिए होगा बजट 
बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर करारा हमला करते हुए ज़ी मीडिया से कहा कि अब ना तो गुंडई चलेगी, ना तो कोई कानून अपने हाथ में ले पाएगा. उत्तर प्रदेश में कल बजट आने वाला है, जो जनता के लिए होगा. ना कि सैफई के लिए होगा. यानी साफ है समाजवादी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने है और बयानों का दौर जारी है. 

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन