Tuesday, October 11, 2022

यूक्रेन पर एयर अटैक को रूस ने बताया 'फर्स्ट एपिसोड', आखिर क्या करने वाले हैं पुतिन?


Russia Ukraine War: यूक्रेन पर एयर अटैक को रूस ने बताया 'फर्स्ट एपिसोड', क्या करने वाले हैं पुतिन?

Vladimir Putin Plan: रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं. राजधानी कीव समेत कई शहरों पर सोमवार को ताबड़तोड़ मिसाइल हमले किए गए. हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल पर किये गए हमले के बाद से मॉस्को के तेवर और सख्त हो गए हैं. पुतिन ने इस हमले को आतंकी गतिविधि बताया था. इस बीच रूस के पूर्व  राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने यूक्रेन पर हवाई हमलों को फर्स्ट एपिसोड बताया है. उन्होंने दावा किया कि यूक्रेन को सबक सिखाना अब जरूरी हो गया है. 

उन्होंने कहा, 'पहला एपिसोड पूरा हो गया है. आगे और भी होंगे.' रूस की सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी हेड मेदवेदेव ने कहा, 'यूक्रेन हमेशा मॉस्को के लिए स्थायी, प्रत्यक्ष और तत्काल खतरा पैदा करेगा. इसलिए, हमारे लोगों की रक्षा करने, सीमा को सुरक्षित करने के लिए यूक्रेनी राजनीतिक शासन को पूरी तरह से खत्म करना ही मकसद होना चाहिए.'

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पिछले दिनों पुतिन ने पश्चिमी देशों को चेतावनी दी थी और कहा था कि रूस अपनी रक्षा के लिए एटमी हथियारों का भी इस्तेमाल करने को तैयार है. यह सिर्फ झांसा नहीं है. पुतिन ने यूक्रेन पर कब्जा करने की योजना का भी समर्थन किया था. 

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन