Tuesday, August 31, 2021

कोरोना से मिली थोड़ी राहत, 5 दिनों में सबसे बड़ी गिरावट, 24 घंटे में सामने आए 30,941 नए मामले


 देश में पिछले 5 दिनों से लगातार 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे. वहीं आज कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में एक बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 30,941 नए मामले सामने आई. इस दौरान 350 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई.

एक दिन पहले की बात करें तो सोमवार को देश में कोरोना वायरस के 42,909 नए मामले सामने आए थे, जबकि रविवार को यह संख्या 45,083 थी. सोमवार को कोरोना से देश में 380 मरीजों की मौत हुई थी. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान 36,275 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में आए नए आंकड़ों के बाद देश में 3,70,640 एक्टिव केस हैं. वहीं 3 करोड़ 19 लाख 59 हजार 680 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. जबकि अब तक देशभर में 4 लाख 38 हजार 560 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. अगर टीकाकरण की बात करें तो अब तक देशभर में कोविड-19 के 64 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि सोमवार को देशभर में कोविड-19 की 59,62,286 खुराक लगाई गई. इसके बाद देशभर में अब तक 64,05,28,644 टीके की खुराक लगाई जा चुकी है. पिछले कुछ दिनों से केरल में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. केरल में सोमवार को कोविड-19 के 19,622 नये मामले सामने आए.

केरल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 40,27,030 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 132 मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद केरल में कोरोना से मृतकों की तादाद राज्य में 20,673 पर पहुंच गई है. केरल में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,17,216 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. राज्य में अब तक कुल 3 करोड़ 13 लाख 92 हजार 529 नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है.

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन