Sunday, August 29, 2021

पाकिस्‍तान के मुंह पर तालिबान का तमाचा, TTP पाकिस्तान की समस्‍या, हमारी नहीं,


तालिबान ने पाकिस्‍तान के मुंह पर करारा तमाचा मारा है। ऐसा उसने आतंकी संगठन टीटीपी को पाकिस्‍तान की समस्‍या बताकर किया है। उसने साफ कर दिया है कि ये उसकी नहीं बल्कि पाकिस्‍तान की समस्‍या है। इसलिए वही उससे निपटेगा हम नहीं।

पाकिस्‍तान के मुंह पर तालिबान का तमाचा, कहा- TTP तुम्‍हारी समस्‍या, हमारी नहीं, खुद ही सुलझाओ
टीटीपी की समस्‍या हमारी नहीं है पाकिस्‍तान खुद इससे निपटेगा

इस्‍लामाबाद (एएनआइ)। तालिबान ने पाकिस्‍तान को करारा झटका देते हुए साफ कर दिया है कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान उनकी समस्‍या नहीं है। इसको खुद पाकिस्‍तान को ही सुलझाना होगा या इससे सुलटना होगा। ये बयान खुद तालिबान के प्रवक्‍ता जबीहुल्‍लाह मुजाहिद ने दिया है। उनका कहा है कि टीटीपी से खुद पाकिस्‍तान को ही निपटना होगा, अफगानिस्‍तान को नहीं। तालिबान की तरफ से आया ये बयान पाकिस्‍तान के मुंह पर एक करारा तमाचा भी है। मुजाहिद ने जियो न्‍यूज से हुई बातचीत के दौरान टीटीपी के मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी से अपना जवाब दिया। उनके जवाब से ये भी साफ हो गया है कि तालिबान पाकिस्‍तान की कठपुतली बनकर रहने वाला नहीं है। इसलिए अब भविष्‍य में पाकिस्‍तान को भी तालिबान से उतना ही खतरा हो सकता है जितना किसी दूसरे देश को होगा।  

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन