नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा था कि दुनिया में कहीं भी भारतीय नागरिकों को अगर समस्या हुई है तो भारत ने आगे बढ़कर उनकी मदद की है। इसमें उन्होंने कोरोना काल और अफगानिस्तान का उदाहरण भी दिया था।
अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
कपिल सिब्बल ने कहा, यह हमारा संवैधानिक दायित्व है कि जो भी व्यक्ति सताया जा रहा हो हम उसकी सुरक्षा करें, वह चाहे हिंदू हो या अफगानी हो या कोई और। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी की इस बात का स्वागत करता हूं लेकिन इसी के साथ यह भी मांग करता हूं कि एक निश्चित धर्म के लोगों पर प्रतिबंध नहीं होना चाहिए।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘अगर दुनिया में कहीं भी भारतीय नागरिक समस्या में हैं, भारत उनकी मदद करने के लिए अपने पूरे सामर्थ्य के साथ आगे आया है। चाहे यह कोरोना काल हो या अफगानिस्तान का संकट हो, दुनिया लगातार इसका अनुभव करती रही है। अफगानिस्तान से हमारे सैकड़ों मित्र भारत लाए गए हैं।’
No comments:
Post a Comment