Tuesday, November 2, 2021

मौत के 8 साल बाद घर पहुंचा लड़का..बोला ‘मेरा पुनर्जन्म हुआ है’.. बात सुन हैरत में पड़ गए लोग


पुनर्जन्म की बातों में कितना तथ्य होता हैं ये कोई नहीं जानता. कुछ लोग पुनर्जन्म होता हैं ऐसा मान्ते हैं तो कुछ लोग इस पर विश्वास नहीं रखते. अब उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में पुनर्जन्म का एक बड़ा मामला सामने आया हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया हैं और इस बात को सुनकर हर कोई अब पुनर्जन्म पर विश्वास करने लगा हैं. उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में 8 साल पहले प्रमोद कुमार श्रीवास्तव का 13 साल का बेटा रोहित की नदी में डूबने से मौत हुई थी जिसको अब 8 साल हो गए हैं.

फिर दूसरे ही गांव में रामनरेश शंखवार के घर पर उनके बेटे का जन्म हुआ जिनका नाम चंद्रवीर हैं. चंद्रवीर का ये पुनर्जन्म हैं और वो पिछले जन्म में रोहित था जिसकी नदी में डूबने से मौत हुई थी. चंद्रवीर ने अपने पिता से जिद की और कहां की उसे अपने पहले पिता से मिलना हैं जिनका मैं बेटा था जिसकी 8 साल पहले मौत हो चुकी हैं तो ये बात सुनकर रामनरेश हैरान रह गए.

फिर अपनी बेटे के जिद को मानकर वो अपने बेटे को प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के घर लेकर चले गए. फिर वहां पर चंद्रवीर अपने पहले घर वालों से मिला और उनसे कहां की मैं ही रोहित हूं और फिर वो सबकुछ बताने लगा और उसने सभी को पहचान तक लिया था. फिर वो स्कूल भी गया और वहां सभी शिक्षकों को पहचाना और वो कहां पढ़ा वो सबकुछ बताया जिससे सभी को हैरानी हुई.

अपने पिता प्रमोद से मिलकर वो काफी खुश था और उसने सभी बातों को उनको बताया. इस मामले ने गांव में तहलका मचा दिया और हर तरफ सिर्फ उनकी ही चर्चा हैं. वैसे कोई पुनर्जन्म पर विश्वास करें या ना करें, लेकिन जिस तरह से चंद्रवीर ने अपने आपको रोहित बताया हैं उससे हमें पुनर्जन्म पर विश्वास करना ही पड़ेगा.

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन