Tuesday, November 2, 2021

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद का सवाल, क्या अब “लोहिया” की जगह “जिन्ना” की तस्वीर लगेगी?


AKHILESH Yadav on pramod

UP Election 2022: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा जिन्ना को लेकर दिए गए बयान पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया है कि क्या “समाजवादी”पार्टी के कार्यालयों में अब “लोहिया”की जगह “जिन्ना” की तस्वीर लगेगी….? एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जिन्ना का “जिन्न”फिर निकल आया, आभार अखिलेश जी।

अखिलेश यादव ने जिन्ना की सराहना की थी

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को हरदोई की एक जनसभा में मोहम्मद अली जिन्ना की, भारत की आजादी के लिए उनके योगदान की सराहना की थी। सपा प्रमुख ने कहा कि ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई। उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे।’

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर बोला हमला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभभाई पटेल से की। यह शर्मनाक है। यह तालिबानी मानसिकता है जो बांटने में विश्वास रखती है। सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया। वर्तमान में, पीएम के नेतृत्व में, ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को प्राप्त करने के लिए काम चल रहा है।’

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन