Sunday, November 21, 2021

चीन किसी भी दिन अचानक अमेरिका पर परमाणु हमला कर सकता है, यूएस सबसे बड़े मिलिट्री अफसर की चेतावनी


वॉशिंगटन. अमेरिकी सेना के दूसरे सबसे बड़े अधिकारी ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चीन किसी भी दिन अमेरिका पर अचानक परमाणु हमला कर सकता है। अमेरिका ने जुलाई में बीजिंग द्वारा हाइपरसोनिक हथियारों (Hypersonic Weapons) की जांच के नये ब्यौरे पर भी प्रकाश डाला है। उस वक्त बीजिंग ने आवाज की गति से 5 गुना तेज गति से मिसाइल लांच की थी।
पूरा धरती का चक्कर लगाया चीन की मिसाइल ने
ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के उपाध्यक्ष जनरल जॉन हायटेन ने 27 जुलाई को चीन के हारपारसोनिक हथियारों (Hypersonic Weapons) के परीक्षण पर टिप्पणी करते हुए सीबीएस न्यूज से कहा है। उन्होंने लम्बी रेंज की मिसाइल का परीक्षण किया है। इसने पूरी दुनिया का चक्कर लगाया। हाइपरसोनिक ग्लाइड वाहन को छोड़ा जो वापिस चीन लौट गया। जब हायटेन से पूछा गया कि क्या मिसाइल का निशाना ठीक रहा तो उन्होंने कहा है कि काफी नजदीक रहा है।

मिसाइल टेस्ट को मानने से चीन का इनकार

गौरतलब है कि चीन ने हाइपरसोनिक मिसाइल परीक्षण से इनकार किया है और कहा है कि वह पुन: उपयोग किए जाने वाले अंतरिक्ष यान का परीक्षण कर रहा था । चीन का हथियार कई किलोमीटर से निशाना चूक गया लेकिन ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ के मुताबिक किसी देश के हाइपरसोनिक हथियार ने पहली बार पृथ्वी का चक्कर लगाया है।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन