ट्विटर पर CAA और आर्टिकल 370 के बारे में पूछ रहे हैं यूजर्सपीएम ने क्षमा मांगते हुए तीनों कृषि कानूनों को लिया वापस लेने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया। इस ऐलान के बाद इन तीनों कृषि कानूनों का विरोध लगातार एक साल से आंदोलन कर रहे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। कोई इसे किसानों की जीत बताने लगा तो कोई इसे यूपी और पंजाब चुनाव को देखते हुए मोदी का मास्टर स्ट्रोक बता रहा है। ट्विटर पर भी लोग मोदी के इस फैसले पर दो तरफा बंटे हुए नजर आ रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं अब क्या नागरिकता संसोधन कानून (CAA)और धारा 370 पर भी ऐसा करोगे?
पीएम मोदी ने शुक्रवार को प्रकाश पर्व पर क्षमा मांगते हुए तीनों कहा कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे।
No comments:
Post a Comment