Saturday, January 30, 2021

22 मानव खोपड़ी के साथ भारत-नेपाल बॉर्डर पर नेपाली तस्‍कर गिरफ्तार


सीतामढ़ी 30 जनवरी। बिहार से लगते भारत-नेपाल सीमा के मेजरगंज के बसविट्टा बॉर्डर के समीप से एसएसबी के जवानों ने एक नेपाली नागरिक को 22 मनाव खोपड़ी और शरीर के दूसरे मानव हड्डियों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स लंबे अरसे से हड्डियों की तस्करी का काम करता था.

एसएसबी द्वारा पूछताछ के दौरान गिरफ्तार शख्स ने बताया कि सभी हड्डियों को वह पटना के गंगा ब्रिज के नीचे स्थित श्मशान घाट से लाता है, जिसे वह नेपाल की राजधानी काठमांडू ले जाकर दूसरे लोगों के हाथों बेचता था. इन हड्डियों का इस्तेमाल दवा निर्माण समेत वाद्य यंत्रों बनाने में किया जाता है. पुलिस ने बरामद हड्डियों को फोरेंसिक लैब में भेजे जाने की बात कही है. गिरफ्तार शख्स को जेल भेज दिया गया है.

बताया जाता है कि गिरफ्तार शख्स के पास से एक बैग में 48 छोटी-छोटी शरीर के अन्य हिस्सों की हड्डियों के साथ 22 खोपड़ी भी बरामद किया गया. बाद में उक्त नेपाली नागरिक और हड्डियों को स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. एसएसबी के कैम्प इंचार्ज एसआई श्रीराम ने इसकी पुष्टि की है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाल के मलंगवा थाना क्षेत्र के सुदामा वार्ड संख्या 9 निवासी राम स्वार्थ महतो है. पूछताछ के क्रम मे नेपाली नागरिक ने बताया कि वह पटना के गांधी सेतु के नीचे से एक स्‍थानीय व्यक्ति के सहयोग से नदी किनारे हड्डी एकत्रित कर नेपाल ले जा रहा था, जिसे वह नेपाल के काठमांडू में एक व्यापारी के हाथ बिक्री करता था.

आरोपी नेपाली नागरिक ने बताया कि उन हड्डियों का इस्तेमाल बांसुरी और बीन बनाने में किया जाता है. थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद यादव ने बताया कि एसएसबी द्वारा सुपुर्द किए गए हड्डी प्रथम दृश्या मानव के लगते हैं. तस्कर ने भी हड्डी को इंसानों का ही बताया है. इसको जांच के लिए फॉरेंसिक लैब, मुजफ्फरपुर भेजा जाएगा. जांच रिपोर्ट आने पर ही विशेष कुछ कहा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन