Friday, January 29, 2021

वायरस हो या बॉर्डर, भारत चुनौती में सक्षम


Beautiful Image
नयी दिल्ली के करिअप्पा परेड मैदान पर बृहस्पतिवार को एनसीसी रैली के दाैरान गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करते पीएम नरेंद्र मोदी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को करियप्पा मैदान में एनसीसी की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत हर मोर्चे पर सक्षम है। उन्हाेंने कहा कि बीते साल भारत ने दिखाया है कि वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत अपनी रक्षा के लिए पूरी मजबूती से हर कदम उठाने में सक्षम है। वैक्सीन का सुरक्षा कवच हो या फिर भारत को चुनौती देने वालों के इरादों को आधुनिक मिसाइलों से ध्वस्त करना, भारत हर मोर्चे पर समर्थ है। उन्होंने कहा कि आज हम वैक्सीन के मामले में भी आत्मनिर्भर हैं और अपनी सेना के आधुनिकीकरण के लिए उतनी ही तेजी से प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने एनसीसी कैडेटों की सराहना की और कहा कि कैडेटों ने कोरोना वायरस महामारी सहित कई आपदाओं में मदद की है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बीते साल बड़े-बड़े संकटों का जिस सामूहिक शक्ति से हमने सामना किया, उसी भावना को हमें और सशक्त करना है। देश की अर्थव्यवस्था पर इस महामारी के जो दुष्‍प्रभाव पड़े हैं, हमें उनको भी पूरी तरह नेस्‍तनाबूद करना है और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को भी पूरा करके दिखाना है।’

बुधवार को भारत पहुंचे तीन राफेल लड़ाकू विमानों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इनके भारत पहुंचने के क्रम में संयुक्त अरब अमीरात ने हवा में ईंधन भरने का काम किया तो यूनान और सऊदी अरब ने इसमें मदद की। उन्होंने कहा, ‘यह खाड़ी देशों के साथ भारत के मजबूत होते संबंधों की एक तस्वीर भी है।’

आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री ने सलामी गारद और एनसीसी दलों के मार्च पास्ट का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सेनाओं की ज्यादातर जरूरतों को भारत में ही पूरा किया जा सके, इसके लिए भी सरकार फैसले ले रही है।

कई और टीके विश्व को उपलब्ध कराएंगे

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विश्व को भारत में बने कोविड-19 के 2 टीके उपलब्ध कराने के बाद देश जल्द ही कई और टीके दुनिया को उपलब्ध कराएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोरोना के दौरान भारत ने न सिर्फ अपने लोगों की जान बचायी बल्कि अपनी वैश्विक जिम्मेदारी भी निभाई। विश्व आर्थिक मंच के ‘दावोस संवाद’ को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देश की विकास यात्रा में शामिल होने के लिए उद्योग जगत को आमंत्रित भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ये सुनकर विश्व आर्थिक मंच में सभी को तसल्ली होगी कि अभी तो सिर्फ दो ‘मेड इन इंडिया’ टीके आए हैं। आगे कई और टीके भारत में तैयार हो रहे हैं। ये टीके दुनिया के देशों को और गति से मदद करने में सहायता करेंगे।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन