रूस यूरोप में 1945 के बाद 'सबसे बड़े युद्ध' की योजना बना रहा है: बोरिस जॉनसनबोरिस जॉनसन ने कहा- रूस एक ऐसा आक्रमण शुरू करना चाहता है जिससे यूक्रेनी की राजधानी कीव को घेरा जा सके।दूसरी ओर म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस से बातचीत का प्रस्ताव दिया है।
लंदन: यूक्रेन मामले को लेकर दुनिया भर में जारी चिंता के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि सबूत ये बता रहे हैं कि रूस यूरोप में 1945 के बाद 'सबसे बड़े युद्ध' की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि सभी संकेत बताते हैं कि इस योजना की शुरुआत की जा चुकी है।
बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बोरिस जॉनसन ने कहा कि इंटेलिजेंस की रिपोर्ट बता रही है कि रूस एक ऐसा आक्रमण शुरू करना चाह रहा जिससे यूक्रेनी की राजधानी कीव को घेरा जा सके। उन्होंने कहा, 'लोगों को इससे मानव जीवन को होने वाले नुकसान को समझने की जरूरत है।'
बोरिस जॉनसन ने म्यूनिख में ये बातें कही, जहां विश्व के नेता एक वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन की बैठक कर रहे हैं।
अमेरिकी सरकार के ताजा अनुमानों के अनुसार 169,000 से 190,000 के बीच रूसी सैनिक अब यूक्रेन की सीमा पर मौजूद हैं। ये सैनिक रूस और पड़ोसी बेलारूस दोनों देशों से सटे यूक्रेन की सीमा पर तैनात हैं। सैनिकों की इस लाखों की संख्या में पूर्वी यूक्रेन के विद्रोही भी शामिल हैं।
रूस के कभी भी यूक्रेन पर हमला करने की आशंका!
पश्चिमी अधिकारियों ने हाल के हफ्तों में चेतावनी दी है कि रूस किसी भी समय आक्रमण करने की तैयारी कर सकता है। हालांकि रूस की ओर से दावों का खंडन करते हुए कहा गया है कि सैनिक इस क्षेत्र में सैन्य अभ्यास कर रहे हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या रूसी आक्रमण को निश्चित माना जा सकता है, जॉनसन ने कहा, 'मुझे डर है कि सबूत इस बात का ही इशारा कर रहे हैं और इसे खारिज नहीं किया जा सकता है। तथ्य यह है कि सभी संकेत बता रहे हैं कि योजना पहले ही कुछ अर्थों में शुरू की जा चुकी है।'
यूक्रेन का रूस को बातचीत का प्रस्ताव
दूसरी ओर यूक्रेन-रूस तनाव के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बैठक करके संकट का हल निकालने का प्रस्ताव दिया।
जेलेंस्की ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहा, 'मैं नहीं जानता कि रूस के राष्ट्रपति क्या चाहते हैं। इसलिये, मैं उन्हें मुलाकात का प्रस्ताव देता हूं।' जेलेंस्की ने कहा कि रूस बातचीत के लिये स्थान का चयन कर सकता है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, 'संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिये यूक्रेन केवल कूटनीति के रास्ते पर चलता रहेगा।'' जेलेंस्की के इस प्रस्ताव पर रूस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
No comments:
Post a Comment