Friday, February 4, 2022

ओवैसी के हमलावर सचिन पंडित का निकला भाजपा कनेक्ट , CM योगी संग फोटो वायरल , शुभम 10वीं पास खेतीहार


नोएडा । एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले दोनों युवक सचिन और शुभम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इनमें से एक को जहां घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था , वहीं दूसरे ने थाने में जाकर सरेंडर किया था । अब इन दोनों से पूछताछ की जा रही है , जिसमें सामने आए है कि हमलावर सचिन पंडित ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है । वह लॉ का छात्र रहा है और वह भारतीय जनता पार्टी का सदस्य भी रहा है । इसके साथ ही उसके सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही अन्य बड़े भाजपा नेताओं के साथ फोटो भी हैं । वहीं दूसरा हमलावर शुभम सहारनपुर का है और 10वीं पास है । वह खेती का काम करता है । दोनों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है । दोनों का कहना है कि ओवैसी भाइयों के भड़काऊ भाषणों के चलते उन्हें इनसे नफरत थी । 

सचिन ने सोशल मीडिया पर डाली भाजपा की सदस्यता स्लिप

अभी तक की जांच में सामने आया है कि ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन पंडित ने भाजपा की सदस्यता ली हुई है । उनकी स्लिप उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली थी । साथ ही उसके योगी आदित्यनाथ समेत उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा , नोएडा से पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश शर्मा समेत अन्य नेताओं के साथ फोटो हैं। वह लॉ का छात्र रहा है और उसके पिता विनोद पंडित प्राइवेट कंपनियों में ठेकेदार का काम करते हैं । फेसबुक पर सचिन पंडित ने खुद का सचिन हिंदू नाम से अकाउंड बनाया हुआ है ।  वहीं शुभम के बारे में जानकारी मिली है कि वह सहारनपुर का रहने वाला है और खेती का काम करता है । उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है । 

ओवैसी भाइयों के भड़काऊ बयानों से थे आहत

पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया है कि दोनों ने ओवैसी भाइयों के कई भड़काऊ भाषण सुने थे । उनकी बातों से वह बहुत आहत थे । जिस तरह से वे अपने समुदाय के लोगों को भड़काने का काम करते थे , उससे दोनों को बहुत गुस्सा आता था । इसी के चलते उन्हें सबक सिखाने का फैसला लिया । जांच में सामने आया है कि दोनों ने हाल में हथियार खरीदे थे । उन्होंने उन लोगों के नाम बताए हैं , जिनसे हथियार खरीदे गए थे । 

सचिन के परिजनों से हुई लंबी पूछताछ

इस सबसे इतर , ग्रेटर नोएडा स्थित सचिन के पिता विनोद पंडित समेत अन्य से पुलिस ने करीब 5 घंटे पूछताछ की । विनोद पंडित ने बताया कि उनका बेटा उनके साथ ही ठेकेदारी के काम में हाथ बटाता है । वह कंपनियों को मजदूर मुहैया करवाने का काम करते हैं । करीब 20-25 कंपनियों में वह लेबर दिलाने का काम करते हैं , जिसमें सचिन नई कंपनियों के साथ बात करना और उनके कॉंट्रेक्ट की बात करता है । पिछले कुछ दिनों से वह तनाव में था । आज सुबह किसी कंपनी में बात करने की बात कहकर निकला था । 

हापुड़ कोर्ट में पेश किया जाएगा

बहरहाल , पुलिस आज दोनों को हापुड़ कोर्ट में पेश करेगी । इस दौरान पुलिस दोनों की कस्टडी की मांग करेगी । ऐसी संभावना है कि आज दोपहर बाद पुलिस एक पत्रकार वार्ता करके इस पूरे मामले की जानकारी साझा करेंगी । 

जानें क्या हुआ था कल छिजारसी टोल के पास

असल में गुरुवार शाम एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया है कि किठौर में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहे थे । छिजारसी टोल प्लाजा के पास 2 लोगों ने उनकी गाड़ी पर 3-4 राउंड फायरिंग की । इस घटना में वह बाल बाल बचे और दूसरी गाड़ी में बैठकर भागे । हालांकि बाद में पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया था जबकि दूसरे ने थाने में सरेंडर कर दिया था ।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन