Friday, February 25, 2022

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने US - NATO देशों को लताड़ा, कहा - युद्ध में अकेला छोड़ डरकर भाग गए , वो डरते होंगे हम नहीं...


रूस और यूक्रेन के बीच जारी गतिरोध में एक समय यूक्रेन के साथ खड़े नजर आ रहे अमेरिका - नाटो देशों के साथ ही अन्य देशों ने एकाएक उसके साथ युद्ध में उतरने से मना कर दिया है । इस पूरे घटनाक्रम और इन अंतरराष्ट्रीय बिरादरी के नेताओं के आश्वासनों के बल पर रूस से टकराने के लिए उतरे यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने अब अमेरिका और NATO देशों पर निशाना साधा है । उन्होंने इन देशों पर तंज कसते हुए कहा कि रूस के साथ लड़ाई में इन देशों ने डर के मारे हमारा साथ ही नहीं दिया । इन देशों के नेताओं ने डर के मारे नाटो में यूक्रेन को शामिल नहीं किया । वो डरते होंगे, लेकिन हम नहीं डरेंगे । इस सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान सामने आया है । उन्होंने इस दौरान कहा कि हमने यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया कि अमेरिका, यूक्रेन के लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए मानवीय राहत प्रदान करेगा ।

हम रूस को बता देंगे- हम डरते नहीं

वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, 'मैंने 27 यूरोपीय नेताओं से पूछा कि क्या यूक्रेन को नाटो में होना चाहिए. वे सब डरे हुए हैं, लेकिन हम डरते नहीं हैं, हम रूस से बात करने से नहीं डरते । हम अपने राज्य के लिए सुरक्षा गारंटी के बारे में बात करने से नहीं डरते । हम तटस्थ स्थिति के बारे में बात करने से नहीं डरते।

बाइडेन बोले - नाटो देशों में घुसने की भूल न करे रूस

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिर से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी । उन्होंने कहा कि अगर पुतिन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) वाले देशों में घुसे, तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा । बाइडेन ने जोर देकर कहा कि अगर उनके रूसी समकक्ष को अभी नहीं रोका गया, तो उनका हौसला बढ़ेगा । बाइडेन ने कहा कि पुतिन से बात करने की उनकी कोई योजना नहीं है, लेकिन उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि अमेरिका, यूक्रेन के लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए मानवीय राहत प्रदान करेगा । 

अंतरराष्ट्रीय समुदाय में बैठकों - आरोपों का दौर 

- इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने रूस पर और प्रतिबंध लगाए हैं । ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने रूस पर नए प्रतिबंधों का ऐलान किया और इसके साथ ही चीन पर भी निशाना साधा । उन्होंने कहा कि चीन, रूस पर व्यापारिक प्रतिबंध को कम कर रहा है । 

- इसी क्रम में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने को लेकर रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया के अपने समकक्षों से बृहस्पतिवार रात बात की । 

- यूक्रेन ने रूसी सैन्य हमले के बाद अपना हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है, जिसके बाद भारत रोमानिया, हंगरी, स्लोवाक गणराज्य और पोलैंड की थल सीमा के माध्यम से यूक्रेन से लगभग 16,000 भारतीयों को निकालने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है । 

- इसी क्रम में यूक्रेन में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने 18-60 साल के सभी पुरुषों को देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है । 

- यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने की कवायद लगातार जारी है । पीएम मोदी ने CCS बैठक के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करीब 20 मिनट तक फोन पर बात की । इस दौरान उन्होंने युद्ध रोकने की अपील और बातचीत से मामला हल करने के अलावा भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने पर भी चर्चा हुई । फिलहाल जान बचाने के लिए भारतीय छात्रों ने तहखानों और बॉम्ब शेल्टर्स में शरण ली हुई है ।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन