Wednesday, June 24, 2020

24 घंटे में कोरोना के 14933 नए मरीज और 312 की मौत, देश में अब तक 4.40 लाख केस

नई दिल्ली. भारत अब कोरोना संक्रमितों (Corona byvirus) के मामले बढ़कर 4 लाख 40 हजार 215 हो गए हैं. 24 घंटे में कोरोना के 14933 नए केस मिले हैं और 312 मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, सोमवार को सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 3721 नए मामले आए और सबसे ज्यादा 113 की मौत हुई. दिल्ली में 24 घंटे में 2909 मरीज मिले, जबकि सबसे ज्यादा 3589 मरीज ठीक हुए.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब एक लाख 78 हजार 14 एक्टिव केस हैं. कोरोना से देशभर में अब तक 14011 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 2 लाख 48 हजार 189 लोग इस वायरस के संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं. मंत्रालय के अनुसार, बीते एक दिन में देशभर में 1,87,223 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. इंडियन मेडिकल रिचर्स काउंसिल (ICMR) के मुताबिक, 20 जून तक देश में कुल 68,07,226 सैंपलों की जांच की गई है. फिलहाल हमारा पॉजिटिविटी रेट 8.08  प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस 
सबसे ज्यादा कोरोना एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में 61 हजार से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 1 लाख 35 हजार 796 हो गई है, इनमें से 61 हजार 793 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 6283 ने जान गंवाई. 
दिल्ली में एक दिन में 58 मरीजों ने तोड़ा दम 
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में इस महामारी की चपेट में आकर 58 लोगों की मौत हुई है. इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 2233 है. एक दिन में 3589 लोग इलाज के बाद कोरोना को मात दे चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. कुल संक्रमितों में से अभी तक 36 हजार 602 लोग कोरोना पर विजय पा चुके हैं. दिल्ली में फिलहाल कोविड-19 के 23 हजार 820 एक्टिव मामले हैं.

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन