Tuesday, June 16, 2020

हाईटेक हुई गाजियाबाद की डासना जेल, अब हॉटलाइन से होगी कैदियों से मुलाकात

कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर गाजियाबाद की डासना जेल को हाईटेक बनाया गया है। जेल में कैदियों के लिए हॉटलाइन 121 की सोमवार को शुरुआत की गई। DG जेल आनंद कुमार और DIG जेल मेरठ मंडल लव कुमार ने इस सेवा की शुरुआत की। फिलहाल 39 हॉटलाइन टेलीफोन लगाकर वन टू वन सेवा की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बंदी से आमने-सामने रहते हुए बात कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन